राजनांदगांव

नांदगांव के कारोबारी से मुम्बई के कैटरर्स ने की एक करोड़ की धोखाधड़ी
24-Jun-2024 1:13 PM
नांदगांव के कारोबारी से मुम्बई के कैटरर्स ने की एक करोड़ की धोखाधड़ी

  प्रतिमाह 3 लाख मुनाफे का झांसा दिया था  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 24 जून।
शहर के कारोबारी के साथ मुम्बई के एक कैटरर्स द्वारा एक करोड़ रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

मुम्बई के रहने वाले कैटरर्स ने कारोबारी को अपने कारोबार से होने वाले मुनाफे में से प्रतिमाह 3 लाख रुपए देने का भरोसा जीतकर रकम हासिल की थी। बाद में वह मुकर गया, मामला 2013 का है। तकरीबन 11 साल पुराने इस मामले में पुलिस ने अब जांच के बाद जुर्म दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक शहर के सनसिटी के रहने वाले विकास बोहरा ने मुम्बई के मेसर्स सनशाईन कैटरर्स प्रा.लि. के डायरेक्टर अरूण अग्रवाल को साल 2013 में अलग-अलग तारीखों में कुल एक करोड़ रुपए चेक के जरिये भुगतान किया। उक्त रकम हासिल करने से पहले कारोबारी ने शहर के व्यवसायी विकास बोहरा को हर महीने 3 लाख रुपए मुनाफा देने का वायदा किया था। रकम लेने के बाद मुम्बई का व्यवसायी वादे से फिर गया। 

इस दौरान कोविडकाल में कैटरर्स के डायरेक्टर अरूण अग्रवाल की मौत हो गई। उसके निधन के बाद कंपनी की ज्वाईंट डायरेक्टर अग्रवाल की पत्नी सुनिता अग्रवाल ने कामकाज सम्हाला। उन्होंने भी एक करोड़ की रकम वापस करने के लिए राजनांदगांव में आकर सेटलमेंट के तहत प्रतिमाह 20 किस्तों में 5 लाख रुपए देने का वायदा किया।

सुनीता अग्रवाल द्वारा बोहरा का भरोसा जीतने के लिए मुम्बई के प्रभा देवी ब्रांच के केनरा बैंक का चेक भी दिया गया। पर्याप्त राशि के अभाव और खाता बंद होने के कारण चेक बाउंस हो गया।  

बताया जा रहा है कि विकास बोहरा ने कुल 6 चेक में 25 लाख, 10 लाख, 30 लाख समेत एक करोड़ रुपए दिया था। प्राफिट नहीं होने के बाद मृतक अरूण अग्रवाल और उसकी पत्नी सुनीता अग्रवाल  से शिकायतकर्ता ने रकम वापस करने की मांग की। आज पर्यन्त रकम नहीं मिलने के कारण पीडि़त ने अपने साथ हुए धोखाधड़ी के मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज करते आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news