राजनांदगांव

वृहद स्तरपर बनाएं मास्टर प्लान
25-Jun-2024 3:56 PM
वृहद स्तरपर बनाएं मास्टर प्लान

 प्रभारी सचिव ने बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश

राजनांदगांव, 25 जून। जिले के प्रभारी सचिव जयप्रकाश मौर्य ने सोमवार को मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिला कार्यालय में विभागीय जिला अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की।

प्रभारी सचिव श्री मौर्य ने कहा कि जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में विकास की रेखा खींचकर जिला बनाने की अवधारणा को साकार करना है। उन्होंने कहा कि नवीन जिला बनाने का मुख्य उद्देश्य जिले में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर बेसिक आवश्यकता को पूरा करते मूल समस्याओं को सामूहिक प्रयास के साथ दूर किया जाकर स्थापित जिला बनाया जाना है। जिले में बड़े पैमाने पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, महिला स्वालंबन, किसान समृद्धि के क्षेत्र में कार्य योजना बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस मूल क्षेत्र में कार्य किया जाकर जिले को स्थापित करने के साथ ही अग्रणी और विकसित जिला बनाया जा सकेगा। 

उन्होंने कलेक्टर एस जयवर्धन से क्षेत्र के लिए बृहद कार्य योजना व मास्टर प्लान बनाने कहा है। मास्टर प्लान में मुख्य रूप से सडक़े, बायपास रोड, कलेक्टर कार्यालय सहित अन्य जिला स्तर के कार्यालय, सिविल लाइनए मार्केट एरिया, कमर्शियल एरिया, रेजिडेंशियल क्षेत्र के साथ ही अन्य सभी बेसिक जरूरत को ध्यान में रखकर मास्टर प्लान तैयार करने कहा गया है।प्रभारी सचिव मौर्य ने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य योजना जिसमें जिले को पहचान मिले और पूरे जिला क्षेत्र को लाभ मिले, इसके लिए प्लान तैयार करें।

 उन्होंने कहा कि मूल बेसिक आवश्यकताए इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयार किया जाए। मूल समस्याओं को दूर करते शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं और सेवाओं व कार्यक्रमों से जिला एवं नागरिकों को लाभान्वित करें। बैठक में कलेक्टर एस जयवर्धन एवं वनमंडलाधिकारी दिनेश पटेल, सीईओ जिला पंचायत सुरुचि सिंह सहित सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news