धमतरी

तेल घी के कुल 919 ज्योति प्रज्वलित
छत्तीसगढ़ संवाददाता
नगरी, 26 मार्च। चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ बुधवार से शुरू हो गया। नवरात्रि के प्रथम दिवस शीतला शक्ति पीठ सिहावा में ज्योति प्रज्वलित करने वालों की भीड़ लगी रही है। बड़ी सं या में श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन कर अपनी मनोकामना के लिए आचार्य चन्द्रहास दुबे के सानिध्य में विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभ मुहूर्त में ज्योति प्रज्वलित की।
इस वर्ष चैत्र नवरात्रि में 920 ज्योति जगमगा रहे है, जिसमें घी के 92 व तेल के 828ज्योति शामिल है। शीतला शक्ति पीठ के अध्यक्ष कैलाश पवार ने बताया कि चैत्र नवरात्रि को उत्साह पूर्वक मनाने के लिये व्यापक तैयारी की गई है। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किये जा रहे है।
तृतीय दिवस खेमीन यादव कृत जय गुरुदेव पंडवानी पार्टी ख हरिया, चतुर्थ दिवस जय श भू बालिका रामधुनी झांकी घोटिया कांकेर, पंचमी को जय मरादेव मारिया झांकी पचपेड़ी, छठवे दिवस जय माँ विंध्यवासिनी महिला मानस रामधुनी मण्डली गोकुलपुर ,सप्तम दिवस नव किरण रामधुनी गट्टाशिली, अष्टमी को खेमिन निषाद कृत पंडवानी गरियाबंद, नवमी को गुरु गीता मानस मण्डली अमली पारा की प्रस्तुति होगी। समिति के अध्यक्ष समिति के अध्यक्ष कैलाश पवार,संरक्षक कलम सिंह पवार,सचिव नेम सिंह बिशेन,नरेंद्र नाग,नारद निषाद,बुधेस्वर साहू,कोषााध्यक्ष गेंद लाल यादव।
मंच संचालक तुकाराम साहू, गोरख शांडिल्य, गेंद लाल शाण्डिल्य पुजारी तुकाराम बेश, ज्ञान सागर पटेल,महेश शाण्डिल्य, बलदेव निषाद, राजकुमार निषाद,छबि ठाकुर,रवि ठाकुर, रामलाल नेताम, उत्तम साहू रामभरोस साहू,सचिन भंसाली,गगन नाहटा,महेंद्र कौशल,कुँवर साहू, बबलू गुप्ता, मंशा राम साहू,जग्गू साहू,उदय राम साहू,मदन साहू,नरेश पटेल ,टीकू ध्रुव,लोकेश पवार,सरस साहू,फडेन्द्र पवार,महेश साहू,लाल जी साहू,दशे लाल ध्रुव, किशन गजेंद्र,भरत लहरे,कृपा राम नेताम,राजेन्द्र पूरी गोश्वामी,महेंद्र साहू अभय नेताम, ध्रुव शाण्डिल्य, खिरभन शाण्डिल्य, शशि शाण्डिल्य, देवन बाई, सुन्दिरया साहू, चरणबति नेताम आदि व्यवस्था में जुटे हुए है।