धमतरी

ज्योतिबा फुले जयंती पर विविध कार्यक्रम
13-Apr-2023 3:21 PM
ज्योतिबा फुले जयंती पर विविध कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 13 अप्रैल। समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने उन्हें याद किया।

भारतीय जनजाति मोर्चा के बैनर तले ज्योतिबा फुले जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक अजय चन्द्राकर ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाशाली लोगों एवं वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित कर श्री चन्द्राकर ने महात्मा फुले को क्रांतिकारी, लेखक, दार्शनिक बताते हुए कहा कि उनका जीवन चरित्र से हमें बेहतर समाज निर्माण की प्रेरणा देता है।

आभार व्यक्त करते हुए अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिशंकर सोनवानी ने बताया कि 18वीं शताब्दी के जननायक, समाज सुधारक महात्मा फुले के प्रयासों से ही आज हम यहां तक पहुंचे हैं। श्री सोनवानी ने उन्हें दलित, शोषित, ओबीसी समाज का मसीहा बताते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

इसी तरह महिला मोर्चा द्वारा कुरूद की सभी आंगनबाडिय़ों में जाकर बच्चों को चॉकलेट एवं  सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, कविता, लक्ष्मी रेड्डी, पद्मा गौतम, शैल चंद्राकर, चंद्रिका, नर्मदा साहू, अनुसूया अनुराधा, भारती ध्रुव, रेखा, पारधी, चितरेखा, जया, विद्या, मंजू, यमुना, भूमिका सिन्हा, इंद्रा लहरे, शीतल नागरची, ममता, निर्मला, तुमेश्वरी ध्रुव आदि महिलाएं शामिल थीं।

अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग समिति संस्थापक शत्रुहन सिंह साहू के नेतृत्व में ज्योतिबा फुले की प्रतिमा में माल्यार्पण कर समाज सुधार में उनके योगदान को याद करते हुए जयंती मनाई गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news