धमतरी

कुरूद विधायक को किसान विरोधी बता, कांग्रेसियों ने फूंका पुतला
13-Apr-2023 3:32 PM
कुरूद विधायक को किसान विरोधी बता, कांग्रेसियों ने फूंका पुतला

प्रेसवार्ता कर भाजपा को कार्पोरेट परस्त एवं किसान विरोधी पार्टी बताया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 13 अप्रैल।
भाजपा हमेशा से ही कार्पोरेट परस्त पार्टी रही है, इसका सबूत इन्होंने पिछले साल देश में कृषि बिल जैसा काला कानून लाकर दिया था। छत्तीसगढ़ में अब इसके नेता कांग्रेस सरकार द्वारा किसान हित लिए गए फैसले का विरोध कर अपने किसान विरोधी होने का परिचय दे रहे हैं, उक्त बातें जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भरत नाहर ने प्रेस वार्ता में कहीं।

कांग्रेस भवन कुरुद में मंगलवार को आहुत प्रेसवार्ता में भखारा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भरत नाहर ने भूपेश सरकार द्वारा किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान खरीदी को बढ़ाकर 20 क्विंटल करने के फैसला का उल्लेख करते हुए कहा कि किसानों के हित में लिए गए इस निर्णय का स्वागत करने के बजाए कुरुद विधायक अजय चंद्राकर इसे धान की तस्करी योजना बता छत्तीसगढ़ के किसानों का अपमान कर रहे है। इससे पहले विधायक एक एकड़ में 20 क्विंटल धान का उत्पादन नहीं होने का दावा कर चुके हैं।
कांग्रेसी नेता ने पूर्व मंत्री एवं भाजपा के लोगों को सलाह दी कि वे इस बार सोसायटियों में अपना 1480 किलो ही धान का विक्रय करें, लेकिन बाकी किसान भाइयों को बीस क्विंटल धान बेचने दें, इसका विरोध ना करें।

श्री नाहर ने आगे कहा कि 15 साल के रमणराज में भाजपा सरकार ने किसानों से प्रति एकड़ 10 क्विंटल धान खरीदा, कांग्रेस के नेतृत्व में किसानों द्वारा आंदोलन करने के बाद 15 क्विंटल धान की खरीदी शुरू हुई । तब भाजपा ने धान का मूल्य 2100 रुपए एवं बोनस देने का वायदा किया था पर सत्ता पाते ही वें अपना वचन भूल गए। भाजपा को जुमला पार्टी करार देते हुए श्री नाहर ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे दिन,हर साल दो करोड़ नौकरियां, और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देने का झांसा देकर देश में राज कर रहे भाजपा नेता यह जान लें कि कांग्रेस जो कहती हैं वो करती है । भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री की शपथ लेते ही किसानों का कर्जा माफ किया। केन्द्र सरकार के तमाम अड़ंगे के बाद भी किसानों को बोनस देने का अपना वायदा निभाया। इस बार कांग्रेस सरकार किसानों को करीब 2800 रुपए की दर से 20 क्विंटल धान खरीदी की बड़ी सौगात दे रही है। जिससे छत्तीसगढ़ के धरतीपुत्र खुश हैं, लेकिन भाजपा दुखी है।

प्रदेश में रासायनिक खाद की तंगी संबंधी प्रश्न का जवाब देते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने बताया कि यहां के भाजपा नेताओं के कहने पर मोदी केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के खाद का कोटा कम कर रही है, जिससे किसानों को प्रर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है।
इसीलिए हम जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों से गोबर खरीद रहे हैं। अपने मुद्दे पर वापस लौटते हुए उन्होंने कहा कि कुरुद विधायक के राजनीतिक सितारे अभी गर्दिश में हैं उन्हें आभास हो गया है कि इस बार टिकट मिलना मुश्किल है। इसलिए वे अपना नंबर बढ़ाने उलूल जूलूल बयानबाजी कर मिडिया में बने रहना चाहते हैं। विधायक से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि हम सभी दिल से चाहते हैं कि इस बार भी भाजपा मौजूदा विधायक को टिकट दे ताकि समीकरण के सहारे दो दशक से राज भोग रहे व्यक्ति को हराकर क्षेत्रवासी अपना अरमान पूरा कर सकें। प्रेसवार्ता के बाद किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रहास साहू के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता सिर पर किसानी गमक्षा बांध रैली की शक्ल में कारगिल चौक पहुंचे। यहां पर कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस जवानों से झूमा-झटकी कर कुरुद विधायक का पूतला फूंक दिया।

इस मौके पर डुमेश साहू, राघवेन्द्र सोनी, टुकेश साहू, प्रमोद साहू, रमेश्वर साहू, आशीष शर्मा, गिरीश साहू, मुकेश कोसरे, संतोष, लिकेश साहू महिला नेत्री कांति सोनवानी, कुसुमलता साहू, सुमन साहू आदि मौजूद थे।।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news