धमतरी

परखंदा वृक्षारोपण क्षेत्र में अवैध कटाई, सरपंच ने की रोक लगाने की मांग
14-Apr-2023 3:47 PM
परखंदा वृक्षारोपण क्षेत्र में अवैध कटाई, सरपंच ने की रोक लगाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 14 अप्रैल। ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा पेड़ों की अवैध कटाई धड़ल्ले से जारी है। जिससे क्षेत्र में प्रर्यावरण की स्थिति बिगडऩे लगी है। ऐसे ही एक मामले की लिखित शिकायत सरपंच ने प्रशासन से की है।

  कुरुद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परखंदा के सरपंच शत्रुहन बारले ने वन, राजस्व एवं पुलिस विभाग को लिखित शिकायत पत्र सौंप कर बताया कि परखंदा पंचायत क्षेत्रातंर्गत महानदी किनारे तट पर खसरा क्रमांक 2221, 1593 रकबा 8.27, 41.03 हेक्टेयर क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2009-10 के पूर्व सामाजिक वानिकी वनमंडल रायपुर के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर मिश्रित प्रजाति का वृक्षारोपण किया गया था। इतने वर्षों में तैयार हो चुके इन भरे पेड़ों को बिना पंचायत प्रस्ताव के कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कटवाया जा रहा है।

शिकायत पत्र में आगे बताया कि पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाने वाले इस कृत्य को रोकने का प्रयास पंचायत स्तर पर किया गया। लेकिन देवेन्द्र साहू, चम्बेश्वर सोनकर, उमेश्वर साहू, नरेन्द्र ढोढ़ी आदि के द्वारा, पेड़ों की कटाई कर ट्रेक्टर में भरकर लकड़ी को गांव के चण्डी चौक आम रास्ता में जमा किया जा रहा है। जिससे इस स्थान में दुर्घटना होने की संभावना बना हुआ है।

सरपंच ने सक्षम अधिकारियों से वनों की अवैध कटाई बंद कराने एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी है। इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ ने कुरुद रेंजर महादेव कन्नौजे से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी ऐरावत सिंह मधुकर ने बताया कि सरपंच से शिकायत मिली है, कारवाई के लिए हम वरिष्ठ अधिकारी के आने का इंतजार कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news