धमतरी

भगवान प्रेम के भूखे हैं -काकजी महाराज
14-Apr-2023 3:50 PM
भगवान प्रेम के भूखे हैं  -काकजी महाराज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 14 अप्रैल। ग्रामवासियों के सहयोग से गोजी पंचायत में आयोजित पांच दिवसीय राम कथा महोत्सव में उत्तर प्रदेश चित्रकूट धाम से पधारे काकजी महाराज ने व्यासपीठ से राम की महिमा बताते हुए कहा कि भगवान नफरत नहीं, प्रेम के भूखे हैं तभी तो उन्होंने मानव तो दूर पशु पक्षियों से भी प्रेम का संदेश दिया है।

कुरुद ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गोजी के बाजार चौक में 8 से 12 अप्रैल तक चले रामकथा महोत्सव में कथावाचक काकजी महाराज ने रामायण के विभिन्न प्रसंगों की कथा सुनाते हुए समाज में बढ़ती हिंसा, व्याभिचार, वैमनस्यता, नशापान और धर्म में बढ़ते राजनीतिक दखल को मानव कल्याण के लिए अहितकर बताया। राम रस की अमृत धारा में सराबोर होने आसपास के गांव वाले रोज़ गोजी पहुंचते थे। जिनका स्वागत अभिनंदन सरपंच थानेश्वर तारक, पूर्व सरपंच ईश्वरी तारक एवं ग्रामीणों द्वारा किया जाता था।

 कथा के अंतिम दिन कथा सुनने पहुंचे कांग्रेसी नेता भरत नाहर, तपन चंद्राकर, प्रमोद साहू, योगेश चन्द्राकर, उत्तम, टुकेश साहू ने मंच पर जाकर कथावाचक से आशीर्वाद प्राप्त किया। संध्या आरती में कविता पूर्णेंद्रदेव साहू, रामचंद्र , श्यामा साहू, नारायण देवांगन, पोखराज साहू, श्रीराम सोन, सुनील सेन, रामस्वरूप साहू, टकेश्वर चंद्राकर, विमल साहू बरातू साहू, देवलाल पाल, ताम्रध्वज,पोखराज, तुकाराम साहू, धनसिंह, संतोष, तेजराम, उमेश साहू, वासुदेव, बिसेलाल, इन्द्र नारायण, माखन, मोहन, रामनाथ, छत्रपाल साहू, रामकुमार, गोविंद, हेमलाल साहू, किसनू यादव, ब्रम्हानंद, लक्ष्मण, निर्मल साहू, कुंजलाल, कृष्ण कुमार, विज्ञान साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news