धमतरी

नागरिक समाज ने निकाला शांति मार्च
15-Apr-2023 3:22 PM
नागरिक समाज ने निकाला शांति मार्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 15 अप्रैल। अंबेडकर जयंती पर रायपुर नागरिक समाज के बैनर तले आम नागरिकों ने अंबेडकर चौक से आजाद चौक गांधी प्रतिमा तक शांति मार्च निकाला।

शुक्रवार को रैली संविधान बचाओ देश बचाओ, भाई भाई नहीं लड़ेगा के नारे के साथ गांधी प्रतिमा तक पहुंची, जहां सैकड़ों लोगों का हुजूम इक_ा हुआ। छत्तीसगढ़ जैसे शांति के टापू में घृणा, हिंसा और नफरत फैलाने की कोशिश का पुरजोर विरोध करते हुए इस मार्च में शामिल प्रबुद्ध जनों ने समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर ऐसी कोशिशों को परास्त करने और मोहब्बत का पैगाम पंहुचाने की अपील की। शांति मार्च में शामिल सभी नागरिकों ने प्रदेश की आबो हवा को शांत रखने की शपथ ली।

नागरिक समाज ने यह संकल्प व्यक्त किया है कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के सभी शहरों और कस्बों में इस प्रकार के शांति मार्च स्थानीय सभी वर्गों के, हम विचार नागरिकों की मदद से निकाले जाएंगे।

छत्तीसगढ़ को अशांत करने के हर हथकंडे को पूरी ताकत लगाकर विफल किया जाएगा।

 यह प्रदेश की शांति को ही नष्ट करने का प्रयास है जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता है। नागरिक समाज ने प्रदेश को किसी सूरत में विभाजनकारी राजनीति की प्रयोगशाला न बनने देने का संकल्प लेते हुए प्रदेश भर में ऐसे मार्च आयोजित करने का आह्वान किया।

शांति मार्च में दिवाकर मुक्तिबोध डा राकेश गुप्ता, धर्मराज महापात्र, प्रोफेसर एलएस निगम, ईश्वर सिंह दोस्त, एमके नंदी, मिनहाज असद, डॉ आलोक वर्मा, रुचिर गर्ग, आवेश तिवारी, राजकुमार सोनी, विनोद तिवारी, डॉ. राजेश अवस्थी, अखिलेश एडगर, प्रदीप मिश्र, प्रदीप गभने, अजय कन्नोजे, साजिद रजा, हरजीत जुनेजा, डॉ. सत्यजीत साहू, एचपी साहू, परवेज सैयद, उचित शर्मा, धनेश जोशी, नोमान, अकरम, हमीद, अंकित बागबाहरा, अरुण काठोटे  तेजेंद्र जग्गी               बी.वी.  रवि कुमार, नन्हे खान, महेंद्र कोचर, विजय चोपड़ा, राजीव गुप्ता, सहित किसान, मजदूर नेता, शिक्षक, प्रोफेसर, रंगकर्मी, लेखक, पत्रकार, छात्र संगठनों के लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news