धमतरी

नवागाँव स्कूल में अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन
15-Apr-2023 3:30 PM
नवागाँव स्कूल में अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 अप्रैल
। ग्राम पंचायत नवागाँव-उमरदा के नवीन प्राथमिक विद्यालय में अतिरिक्त शाला कक्ष का भूमिपूजन सरपंच टिकेश साहू ने किया। इसके लिए कलेक्टर ने आरईएस को 16.10 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

युवा सरपंच के काम से खुश शाला विकास समिति अध्यक्ष खेलन कँवर, टेकेश्वर सोनबेरे, पुनीत साहू, सुखचैन, शिवराज, देवानंद, गैंदसिंग कंवर, कल्याणदास मानिकपुरी,  विनोद चंद्राकर, मिथलेश कँवर ने कहा कि सरपंच के प्रयास से दो अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है, इससे बच्चों को पढ़ाई में आसानी होगी।

ज्ञात हो कि धमतरी कलेक्टर ने कुरुद क्षेत्र के कातलबोड, नारी, सिर्री सहित डेढ़ दर्जन पंचायत में स्थित शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए लाखों रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। इस बार भी सरपंच संघ की मांग की अनसुनी कर स्कूल मद का काम आरईएस के हवाले कर दिया गया है।

इस बारे में  सरपंच संघ जिलाध्यक्ष डिलन चन्द्राकर का कहना है कि हम लंबे समय से मांग कर रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन का ध्यान कहीं और है, ऐसे में सरपंचों की नाराजग़ी का खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news