धमतरी

आईएमए धमतरी ब्रांच के अध्यक्ष बने डॉ. प्रदीप
17-Apr-2023 3:42 PM
आईएमए धमतरी ब्रांच के अध्यक्ष बने डॉ. प्रदीप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 17 अप्रैल। डॉक्टरों के बीच वैज्ञानिक और नैतिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देना जैसे उद्देश्य को लेकर गठित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन धमतरी ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप साहू चुने गए।

गत् दिनों हुए चुनाव में आईएमए जिला प्रमुख के इस प्रतिष्ठित चुनाव में धमतरी जिला के चिकित्सकों ने डॉ. प्रदीप की काबिलियत को स्वीकार कर उन्हें जिला प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है।

ज्ञात हो कि डॉ. साहू इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों में से एक हैं। डॉक्टरों की जमात में उनकी छवि स्वास्थ्य नीतियों, चिकित्सा शिक्षा, आदि विषयों पर अच्छी पकड़ रखने वाले  विश्वसनीय और निष्पक्ष बात करने वाले चिकित्सक हंै।

 पूर्व अध्यक्ष डॉ. संदीप पटोंडा, पूर्व सचिव डॉ. नवीन साहू, डॉ. उमेश लोहाना, डॉ. कदीर, डॉ. एनपी गुप्ता, डॉ. रेहाना कदीर सहित अन्य डॉक्टरों की उपस्थिति में प्रदीप साहू को अध्यक्ष एवं डॉ. स्मित कुमार को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इनका कार्यालय एक साल होगा।

इस मौके पर डॉ. नीलेंद्र चक्रवर्ती, डॉ. सरबजीत छाबड़ा, डॉ. गौरव साहू, डॉ. इकबाल परवेज, डॉ. राठौर, डॉ. एसके साहा, डॉ. एसएन सोनकर, डॉ. संतोष सोनकर, डॉ. मौरिस,  डॉ. पूर्वी अग्रवाल, डॉ. चंद्रशेखर ध्रुवा, डॉ. संजय जैन, डॉ. अनूप पदमवार, डॉ. नेहा साहू, डॉ. सुनील जैन, डॉ. वीणा चटर्जी तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सभी डॉक्टरों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव को बधाई देते हुए धमतरी जिले  में चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव होने की उम्मीद जताई।

आईएमए धमतरी जिला प्रमुख चुने जाने के बाद डॉ. साहू ने एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि सभी को साथ लेकर जिले में स्वास्थ्यवर्धक वातावरण बनाया जाएगा। धमतरी पहले से ही अपनी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाना जाता रहा है, अब तो यहां भी आधुनिक चिकित्सा पद्धति के अनुभवी डॉ जटिल केसों को आसानी से आपरेट कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के माध्यम से प्रयास होगा कि चिकित्सक सरकार और मरीजों के बीच पुल का काम करें।

डॉक्टरों में वैज्ञानिक और नैतिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देना। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों की चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण करवाना। स्वास्थ्य सेवा और रोगियों को मिलने वाले परिणामों में सुधार लाना, डॉक्टरों एवं मरीजों के बीच फिर से पहले जैसा भरोसा पैदा करना जैसे कामों को  किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news