महासमुन्द

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास एवं पर्वतारोहण शिविर कुल्लू मनाली से सकुशल लौटे महासमुंद के स्काउट-गाइड्स
21-Apr-2023 2:25 PM
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास एवं पर्वतारोहण शिविर कुल्लू मनाली से सकुशल लौटे महासमुंद के स्काउट-गाइड्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 अप्रैल।
महासमुंद जिले से 10 स्काउट 8 गाइड एवं 1 प्रभारी शिक्षक 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन व्यक्तित्व विकास एवं पर्वतारोहण शिविर कुल्लू मनाली हिमांचल प्रदेश से सकुशल वापस आये हैं। कल सभी स्काउट गाइड जिला प्रशिक्षण केन्द्र महासमुंद में शिविर अनुभव शेयर करने के लिए उपस्थित हुए। इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष दाऊलाल चन्द्राकर, जिला मुख्य आयुक्त येतराम साहू, जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन गाइड कमिश्नर मीता मुखर्जी, जिला सचिव रामकुमार साहू,जिला संगठन आयुक्त कमल लुनिया, जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार कन्नौजे, प्रभारी शिक्षक व्यायनारायण बंजारे,पूर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एमपी साहू उपस्थित थे।

इस दौरान स्काउट गाइड ने शिविर के अच्छाइयों एवं कमियों को शेयर किया। जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन गाइड कमिश्नर मीता मुखर्जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जो अच्छा अनुभव है उसे याद रखें एवं कटु अनुभव को भूल जाएं। जो कमियां रह गईं हैं, भविष्य में सुधार करें।

जिला मुख्य आयुक्त येतराम साहू ने कहा कि कठिन परिस्थितियों से जूझना, अपने आपको विपरीत परिस्थितियों में ढालना शिविर का उद्वेश्य होता है। शिविर में जो कुछ आपने सीखा उसे अपने जीवन में आत्मासात करें। जिलाध्यक्ष दाऊलाल चन्द्राकर ने कहा कि हमने बहुत जिम्मेदारी के साथ आप सबको शिविर हेतु भेजा था। शिविर में आपने बहुत सारी बातें सीखा है। उन्होंने अपने एनसीसी समय में बिताये गए पल को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि परेशानियों को मिलजुलकर,अनुशासित रहकर हल किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news