धमतरी

नगरी, 5 जून। राजीव नगर दुगली में डायमंड क्रिकेट क्लब दुगली, कौव्हाबाहरा के तत्वावधान में ग्रामीण स्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शहीद निर्मल सिंह नेताम हाईयर सेकेंडरी खेल मैदान दुगली में 6 जून से आयोजित करने जा रहा है।
प्रतियोगिता का आयोजन शहीद निर्मल सिंह की स्मृति किया जा रहा है सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 6 जून से 12 जून तक आयोजित होगी। दुगली, कौव्हाबाहरा एवं कोलियारी के खिलाडिय़ों ने लगभग तैयारी पूर्ण कर लिए हैं। प्रतियोगिता की पूरी मैच रात्रि के दुधिया रौशनी में होगी। प्रतियोगिता में प्रथम विनर को 50,000 और द्वितीय को 25000 नगद राशि एवं टूर्नामेंट कप से नवाजा जाएगा,प्रत्येक मैच में मैन आफ द मैच से नवाजा जाएगा,और आकर्षक ईनाम में आप द सीरीज,बेस्ट बालर,बेस्ट बेस्टमैन,बेस्ट विकेटकीपर,बेस्ट बिल्डर,बेस्ट कैच,सिक्सर किंग,मोस्ट वाल्युवल प्लेयर,गेम चेंजर, अनुशासित टीम,बेस्ट दर्शक के साथ फायनल विजेता टीम को क्रिकेट किट से पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त जानकारी आयोजक समिति के संरक्षक हेमन्त मंडावी,अध्यक्ष नसरूद्दीन शेख,उपाध्यक्ष संजय सेन,सचिव बी.एल मंडावी ने दी।