धमतरी

जीवनदीप समिति अध्यक्ष ने दी कार्यों की मंजूरी
05-Jun-2023 6:21 PM
 जीवनदीप समिति अध्यक्ष ने दी कार्यों की मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 5 जून। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलरगांव में जीवन दीप समिति साधारण सभा की मीटिंग समिति के अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी के द्वारा सभी सदस्यों की उपस्थिति में की गई।

इस दरम्यान उनके द्वारा पूर्व की प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में आय व्यय की जानकारी ली गयी तथा संस्था के द्वारा प्रस्तावित 17 नए कार्यों की समीक्षा करते हुए इन पर सहमति प्रदान की गई द्य उनके द्वारा जीवन दीप समिति के फंड को बढ़ाने के लिए आयुष्मान भारत के तहत आईपीडी को बढ़ाने तथा शत् प्रतिशत कार्ड क्लेम करने के निर्देश दिए गए, इस हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए, मीटिंग में उपस्थित अध्यक्ष द्वारा मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वस्थ्य कार्यकर्ताओं से स्वास्थ्यगत गतिविधियों की जानकारी ली गयी इस दरम्यान अवगत कराया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलरगांव लगभग 40 हजार की जनसंख्या को स्वास्थ्य सेवा दे रही है जिसके अंतर्गत 13 उपस्वास्थ्य केंद्र आते है। इस वजह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलरगांव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस पर उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारियों से इस संबन्ध में जानकारी लेने पर अवगत कराया गया कि आई पी एच ऐस गाइडलाइंस के अनुसार आदिवासी क्षेत्रों में 40 हजार की जनसंख्या पर एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जा सकता है, और इसका प्रस्ताव विभाग द्वारा उच्च कार्यालय को भेजी जा चुकी है।

मीटिंग के उपरांत उनके द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के विभिन्न वार्ड का विजिट करते हुए खिड़कियों में मॉस्किटोनेट लगाते हुए अतिरिक्त प्रसव कक्ष में रंग रोगन कराने के निर्देश दिए गए। मीटिंग में एजेंडा का पाठन हितेन्द्र कुमार साहू बी पी एम नगरी के द्वारा किया गया तथा इसकी समीक्षा डॉ डी आर ठाकुर बी एम ओ नगरी के द्वारा किया गया। मीटिंग में जनपद उपाध्यक्ष हुमित कुमार लिमजा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ ही ग्राम के सरपंच उमेंद सिंग दीवान, डॉ जय किशन नाग चिकित्सा अधिकारी, शिवेंद्र राजवाड़े आर एम ए व स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news