धमतरी

पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी और कर्तव्य-रंजना
06-Jun-2023 5:26 PM
पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी और कर्तव्य-रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 6 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पूरे विश्व में पर्यावरण संवर्धन और संरक्षण के प्रति जागरूकता के साथ आमजन इस दिवस को प्रकृति को समर्पित करते हैं। इसी कड़ी में धमतरी के ग्राम कानीडबरी में विधायक द्वारा प्रकृति के प्रति सजग होकर वृहद रूप में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा कि प्राचीन काल से ही भारत में प्रकृति संरक्षण की समृद्ध परम्परा और गहरी समझ रही है, पूजा के विभिन्न माध्यम और पर्यावरण की रक्षा हमारी संस्कृति के आवश्यक अंग रहे हैं। पर्यावरण संवर्धन और मानव अस्तित्व एक दूसरे के पूरक हैं परंतु विकास की दौड़ में मानव ने पर्यावरण को एक अपूर्णीय क्षति पहुंचाई है, भारतीय संस्कृति भी हमें वन और वृक्ष के साथ आत्मीयता और आध्यात्मिकता का पाठ पढ़ाती है, हम सभी का नैतिक दायित्व भी बनता है कि पर्यावरण संवर्धन में हर संभव प्रयास करें। इस विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चलिए, हम बेहतर कल के लिए अपने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेते हैं।

वहीं भाजपा भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर ने कहा स्वच्छ-सुरक्षित पर्यावरण हमारे पारिस्थितिकी तंत्र तथा जैव-विविधता को संतुलित व संरक्षित रखता है। वृक्ष लगाएँ - धरा बचाएँ, भूत नहीं लेकिन भविष्य बदलना हमारे हाथों में है। शुद्ध हवा, स्वच्छ जल, निश्चल पर्यावरण पर सबका हक है।

आगामी पीढिय़ों के लिए इसका प्रबंध करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रकृति को समर्पित विश्व पर्यावरण दिवस पर इसके संरक्षण,संवर्धन व सुरक्षा सहित स्वच्छ व हरित पृथ्वी के अपने संकल्प को दोहराएं। उक्त अवसर पर जनपद सदस्य अवनेंद्र साहू, डिपेंद्र साहू, जय हिंदूजा, पंकज साहू, अनिता यादव, वासु साहू, किशोर ध्रुव, मोनू अग्रवाल, दिलीप साहू, खिलेंद्र कुमार, शंकर कुमार, मोहित नेताम, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, सुशीला नेताम, अन्नपूर्णा कंवर, यशोदा साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news