धमतरी

लगन-मेहनत से मैदान में निखरेगी खेल प्रतिभा- तपन‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
08-Jun-2023 5:26 PM
लगन-मेहनत से मैदान में निखरेगी खेल प्रतिभा- तपन‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 8 जून। जय बजरंग कबड्डी दल एवं ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की 32 टीमों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फायनल जीती देवरी- बालोद की टीम को 20 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया।

ग्राम पंचायत हसदा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कुरुद नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने विजेता टीमों को पुरस्कृत कर बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ अलोम्पिक शुरू किया है। ताकि हमारे पारंपरिक खेलों की जानकारी नई पीढ़ी को भी हो सके।

उन्होंने इस भीषण गर्मी में शानदार आयोजन करने के लिए आयोजकों को बधाई दी। प्रतिभागी खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करते हुए कांग्रेसी नेता ने कहा कि यदि आप में क्षमता है तो मैदान से भी बेहतर कैरियर के रास्ते निकल सकते हैं, लगन और मेहनत से अपने खेल कौशल को निखार हर कोई बड़े फलक का दावेदार बन सकता है।

इस मौके पर श्री चन्द्राकर ने भविष्य में होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी ओर से प्रथम पुरस्कार की राशि देने का ऐलान किया। स्पर्धा में द्वितीय जेएस पटेवा, तृतीय मेरठ, चतुर्थ नारी की टीम रही। मंच पर बतौर अतिथि सरपंच जगदीश राम साहू, दिनेश यादव, अशोक साहू, चन्द्रहास, टेकराम, कांशीराम, कुंज बिहारी साहू आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news