बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 जून। सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जेवरी में बीती रात अधेड़ ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दिया है। मृतक के शव का जिला अस्पताल में पीएम किया गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली के तहत आने वाले ग्राम जेवरी में बिती रात में सनत कुमार ध्रुव 50 साल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घर के लोगों ने सुबह नहीं उठने पर कमरे में जाकर देखा तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद मृतक के भाई रमेश ध्रुव ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। मृतक के कमरे से पुलिस सुसाईट नोट बरामद किया है, जिसमें लिखी बातों का खुलासा पुलिस द्वारा नहीं किया गया है। बताया गया कि मृतक की पत्नी व दोनों पुत्र रायपुर में रहकर काम करते हैं। मृतक अपने घर में अकेले रहा करता था।