बेमेतरा

विवाहिता ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद
09-Jul-2023 2:43 PM
विवाहिता ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद

सुसाइड नोट में क्या लिखा है पुलिस ने नहीं किया खुलासा 

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 जुलाई। 
कृष्णा बिहार कालोनी में विवाहिता ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौेके से सुसायडल नोट, मोाबाईल व अन्य समान बरामद किया है। मृतका दीप्ति पावर पति धनंजय पवार 22 साल की मौत के मामले में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा विवेचना प्रारंभ किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात शहर के कृष्णा बिहार कालोनी निवासी नवविवाहिता दीप्ति पवार (22) ने अपने घर के प्रथम मंजिल के कमरे में पंखे में कपड़ा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि मृतिका का पति धनंजय पवार उस वक्त घर पर नहीं था। उसके आने पर अपने कमरे में जाने के बाद उसके घटना की जानकारी हुई। सिटी कोतवाली टीम सूचना के बाद मौके पर पहुंची थी जिसके बाद सुरक्षा के लिए जवान की तैनाती किया गया था। शनिवार मजिस्ट्रेट नीलम पिस्दा द्वारा शव का पंचनामा किया गया। वहीं जांच के लिए दुर्ग से फोरेंसिंक एक्सपर्ट डां मोहन पटेल पहुंचे थे जिनके द्वारा मौका जांच किया गया। पुलिस ने घटना स्थल से एक छोटी डायरी, पत्र, मोबाईल जप्त किया है। सूचना मिलने के बाद मृतका के मायका वाले पहुंचे थे।

पुलिस द्वारा घटनास्थल को सील किया गया है। पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया जहां पर डाक्टरों की टीम द्वारा पीएम करने के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी अजय सिन्हा ने बताया कि शनिवार को शव का पंचनामा कार्यपालन अधिकारी द्वारा किया जिसके बाद पीएम के लिए शव को भेजा गया था इसके बाद शव परिजनों को सौपा दिया गया है। मृतिका का विवाह दो वर्ष पूर्व हुआ था। मौके से पत्र व अन्य सामान बरामद किया गया है। परिवार व मायका वालों से शोकाकुल होने के कारण बयान नहीं लिया जा सका है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news