बेमेतरा

एक ही परिवार के चार लोगों ने किया जहर सेवन
09-Jul-2023 3:23 PM
एक ही परिवार के चार लोगों ने किया जहर सेवन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 जुलाई।
नांदघाट थाना के अंतर्गत ग्राम चिचोली में एक ही परिवार के 4 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। चारों को गंभीर हालत में भाटापारा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है,जहां उनके इलाज जारी है। वहीं मामले में नांदघाट पुलिस जांच में जुटी हुई है।

नांदघाट पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे सूचना मिली की चिचोली निवासी वीरेंद्र यादव पिता मंगलू (43) सहित उनके परिवार की बहन कुंती यादव पति अर्जुन (50), भांजी फुलेश्वरी पति संजय यादव (28), भांजा दिलीप यादव (26) ने कीटनाशक जहर का सेवन कर लिया। जिसके चलते सभी की हालत बिगड़ गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने सभी को इलाज के लिए भाटापारा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है,जहां चारों का इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण घटना हुई है। जांच में पता चला कि फुलेश्वरी यादव की शादी भाटापारा में नंदलाल यादव के बेटे संजय यादव के साथ एक वर्ष पहले हुई थी। घरेलू विवाद के चलते गर्भवती फुलेश्वरी कुछ महीनों से अपने मायके चिचोली में रह रही थी। तभी यहां उसकी गर्भपात हो गई। फुलेश्वरी के ससुर नंदलाल ने फोन पर बहू के मामा वीरेंद्र से डिलीवरी डेट के बारे में पूछा, तब उसने बताया कि भांजी का गर्भपात हो गया है। इस पर ससुर ने नाराजगी जाहिर करते हुए जबरदस्ती अबॉर्शन का आरोप लगाया और कहा कि वो थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा देगा। पुलिस में रिपोर्ट कराने की बात सुनकर सभी डर गए और आत्मघाती कदम उठा लिए। नांदघाट पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

नंदलाल व बिरेन्द्र से बात की गई है - टीआई शर्मा

थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि प्रकरण की सूचना मिलने पर टीम ग्राम चिचोली पहुंची थी तब तक सभी को भाटापार ले जाया जा चुका था। पुलिस द्वारा भाटापारा में अस्पताल पहुंचकर चारों की जानकारी लिया गया। वहीं बिरेन्द्र यादव का बयान दर्ज किया गया है जिसमें उसके और नंदलाल के मध्य हुई बात की जानकारी दी गई है।  दूसरी तरफ नंदलाल यादव से भी फोन पर बात कर जानकारी ली गई है। 

बहरहाल ग्राम चिचोली में हुए घटना के बाद गांव के लोग चारो लोगों की स्थिति को लेकर चिंतिंत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news