राजनांदगांव

जगदीश ने कामनवेल्थ गेम्स में जीता कांस्य
19-Jul-2023 2:28 PM
जगदीश ने कामनवेल्थ गेम्स में जीता कांस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई।
दिल्ली (ग्रेट नोएडा) में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स में शहर के जगदीश विश्वकर्मा ने भारोत्तोलन में भारत का प्रतिनिधित्तव करते 96 किग्रा वर्ग समुह में 149 किग्रा स्नैच व 192 किग्रा क्लिीनजर्क कुल टोटल वजन 341 किलो ग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक पर अपना नाम किया।

जिला भारोत्तोलन संघ व जय भवानी व्यायाम शाला के संचालक अमित आजमानी ने बताया कि जगदीश विश्वकर्मा जय भवानी व्यायाम शाला के वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ी है, वह स्कूल राष्ट्रीय भारोत्तोलन स्पर्धा में मेडल लिया था। उसी आधार पर आर्मी स्पोटर्स एकेडमी में चयन हुआ था, तभी से वह आर्मी के लिए मेडल जीत रहा है। 

श्री आजमानी ने बताया कि जगदीश विश्वकर्मा शुरू से होनहार एवं मेहनती खिलाड़ी है, वह छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खेल अलंकरण शहीद पंकज, शहीद कौशल यादव, शहीद राजीव पांडेय जैसे खेल अलंकरण से सम्मानित हो चुके हैं। यह जानकारी राजनांदगांव जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव अशोक श्रीवास ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news