महासमुन्द

पिथौरा इलाके में हाथियों की धमक, फसलों को नुकसान
20-Aug-2023 4:17 PM
पिथौरा इलाके में हाथियों की धमक, फसलों को नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 अगस्त।
महासमुंद जिले के पिथौरा परिक्षेत्र में तीन दंतैलों की धमक से आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। रात में दंतैल फसलों को क्षति भी पहुंचा रहे हैं। इससे किसानों में दहशत का माहौल है। खेती-किसानी के समय हाथियों के आने से कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीन में से एक दंतैल हिंसक प्रवृत्ति का है। जिसने सप्ताहभर पहले एक किसान को पटककर मार डाला था। वन विभाग के अनुसार तीनों दंतैल वर्तमान में पिथौरा रेंज के कक्ष क्रमांक 258 में विचरण कर रहे हैं। हाथियों के विचरण के चलते बिजेमाल, बड़े टेमरी, बिजराभांठा आदि गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। एक दंतैल जिले की सीमा के करीब फिंगेश्वर रेंज में विचरण कर रहा है। 

जानकारी के अनुसार दंतैल कक्ष क्रमांक-46 में विचरण कर रहा है। यह दंतैल बीते कुछ दिनों से इसी रेंज में विचरण कर रहा है। कुछ दिन पहले जिले के सीमा के करीब आ गया था। लेकिन सीमा के अंदर प्रवेश नहीं किया। विभाग का अनुमान है कि दंतैल कभी भी सीमा के अंदर आ सकता है। इसलिए सरहदी गांव को सतर्क रहने कहा गया है। 

आज सुबह 9 बजे हाथियों की उपस्थिति रिपोर्ट महासमुंद वनमंडल ने जारी की है जिसमें 3जंगली हाथी सांकरा परिसर के कक्ष क्रमांक 258 बिजेमाल में उपस्थित हैं। यह जंगल सांकरा क्षेत्र परिसर में है। जारी रिपोर्ट के अनुसार समाचार लिखते तक किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। पिथौरा क्षेत्र के ग्राम बड़ेटेमरी,विजयमाल, बिजराभांठा, सांकरा, सरिफाबाद में गज दल प्रमुख राजकुमार साहू, दल सहायक सोहन लाल यादव, दल सहायक सुदामा पालेश्वर, सुरक्षा श्रमिक, बम्हनी सर्किल स्टाफ ,हाथी मित्र, वाहन चालक लोगों को हाथी से सचेत रहने खेतों और जंगल की ओर न निकलने की अपील कर रहे हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news