महासमुन्द

भाजपा नेता डॉ. सम्पत गांव-गांव कर रहे वृक्षारोपण
20-Aug-2023 9:56 PM
भाजपा नेता डॉ. सम्पत गांव-गांव कर रहे वृक्षारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 20 अगस्त। नीलांचल सेवा समिति के संयोजक संपत अग्रवाल अपने लगातार जनसंपर्क अभियान के तहत ग्राम ग्राम में वृक्षारोपण कर रहे है। डॉ. सम्पत पूरी बसना विधान सभा मे करीब एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर चल रहे है।

नीलांचल सेवा समिति के संयोजक एवम भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बुधवार को बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुदारीबाहरा कला, कपसाकुंटा,जेवरा एवं इंदरपुर पहुँच कर ग्रामवासियों से रुबरु होते हालचाल जाना तथा केंद्र के भाजपा सरकार के उपलब्धियों को गिनाते हुए समस्त कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा छत्तीसगढ़ में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने की बात कही इस दौरान ग्रामीणों ने समर्थन करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।

खासकर प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री अन्न योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, माता बहनों के लिए उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी, जन ओषधि केंद्र, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भरतनेट, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ,सॉयल हेल्थ कार्ड तथा अन्य दूसरे महत्वपूर्ण लाभकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। आगे उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ सबका विकास के नीति के बारे में विश्लेषण करते अपने विचार साझा किये।

इस दौरान उन्होंने ग्राम कपसाकुंटा में वृक्षारोपण किये तथा पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि महा वृक्षारोपण अभियान के तहत पुरे बसना विधानसभा क्षेत्र में एक लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिससे समस्त भाजपा कार्यकर्ताओ एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से वृक्षारोपण अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया जाएगा।

इस दौरान भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल ने छात्र छात्राओं, बुजुर्ग महिला व पुरुष, वरिष्ठ नागरिकों, ग्राम प्रमुखों, माता बहनों एवं ग्रामीण जनों को शाल श्रीफल से सम्मानित एवं खिलाडिय़ों को क्रिकेट किट प्रदान करते उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुनीं और निराकरण के समाधान पर अपने विचार व्यक्त किये।

इस जनसंपर्क अभियान में उनके साथ पार्षद किशन अग्रवाल, दिव्य कुमार भोई, महेन्द्र प्रधान,भोजकुमार साव, योगेश साव सहित सभी ग्रामों के बूथ कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news