महासमुन्द

मुख्यमंत्री ने मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
21-Aug-2023 2:11 PM
मुख्यमंत्री ने मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

पशु पालकों को मिलेगी नि:शुल्क पशु चिकित्सा सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 21 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं अन्य योजनाओं के सामग्री वितरण कार्यक्रम स्थल पर महासमुंद जिले के लिए 7 तथा संभाग के अन्य जिलों के लिए 43 पशु मोबाइल चिकित्सा इकाईयों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, वरिष्ठ केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, डॉ शिव डहरिया, अमरजीत भगत, मोहन मरकाम, संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक विनोद चन्द्राकर, बसना विधायक देवेंन्द्र बहादुर सिंह,  खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, सरायपाली विधायक किस्मतालाल नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, जनपद अध्यक्ष महासमुंद यतेन्द्र साहू,कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा. रश्मि चंद्राकर मौजूद थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री गौवंश मोबाइल चिकित्सा योजना को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना एवं मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की तर्ज पर शुरू किया है। जिसके तहत चिकित्सायुक्त 163 मोबाइल वैन के माध्यम से गौठानोंध्ग्राम पंचायतों तक पहुंच सेवा एवं कॉल सेंटर के माध्यम से जीपीएस लगे मोबाईल वैन एवं पशु चिकित्सा सेवा की मॉनिटरिंग तथा परामर्श सुविधा प्रदान की जाएगी। मुफ्त पशु चिकित्सा सुविधा एवं परामर्श हेतु टोल फ्री नम्बर 1962 जारी किया गया है। जिसमें डायल कर कॉल सेंटर से उपस्थित पशु चिकित्सक से चिकित्सकीय परामर्श एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। पशुधन विकास विभाग से मिली जानकारी अनुसार मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई, सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से संचालित किया जाएगा। जिसमें 1 पशु चिकित्सक, 1 पैरावेट तथा 1 ड्राईवर कम हेल्पर होंगे। उक्त मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई सर्व सुविधायुक्त है। इकाई का संचालन 8 बजे से संध्या 4 बजे तक रहेगा। प्रत्येक विकासखण्ड में प्रतिदिन 2 गौठानों तथा माह में 50 गौठानों को अपनी सुविधा प्रदाय करेगी। सेवाएं पशु पालकों को नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।

इस योजना के तहत इन चिकित्सा वाहनों के द्वारा बीमार पशुओं को घर-घर जाकर ट्रीटमेंट दिया जाएगा। अब राज्य सहित जिले के कोई भी पशुपालक अपने पशुओं के बीमार होने पर जल्द से जल्द चिकित्सा वाहन को अपने स्थान पर बुलवा सकेंगे और अपने पशुओं का अच्छे से समय पर इलाज करवा सकेंगे। इस प्रकार मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई द्वारा गौठानों एवं ग्राम स्तर पर सुदृढ़ पशु चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news