महासमुन्द

तीन सूत्रीय मांगों पर भाजपा किसान मोर्चा ने घेरा कलेक्टोरेट, सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
22-Aug-2023 3:13 PM
 तीन सूत्रीय मांगों पर भाजपा किसान मोर्चा ने  घेरा कलेक्टोरेट, सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

पुलिस और भाजपार्ईयों के बीच झूमाझटकी भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 अगस्त।
भाजपा किसान मोर्चा ने सोमवार को तीन सूत्रीय मांग पर कलेक्टोरेट घेराव किया। यहां पुलिस और भाजपा किसान मोर्चा के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई। करीब एक घंटे बाद एसडीएम के आश्वासन के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर घेराव समाप्त किया।

किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दुबेलाल साहू ने बताया कि जिले में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती, लो वोल्टेज की समस्या, मई में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसलों को हुए नुकसान की मुआवजा राशि देने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का केवाईसी सुधार ग्राम पंचायत में ही शिविर लगाकर करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तत्काल निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा गया।

उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या को भूपेश सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है। एक तरफ  भूपेश सरकार किसानों की हितैषी होने का ढोंग करती है और दूसरी तरफ सच्चाई यह है कि किसान लगातार बिजली कटौती व लो.वॉल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। बागबाहरा विकासखंड के गांजर सहित 17 गांवों को अभी तक फसल नुकसान की बीमा राशि नहीं मिली है। 

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष राजू सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष थानसिंग दीवान, पूर्व महामंत्री येतराम साहू, महेंद्र जैन, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुधा साहू, देवेंद्र चंद्राकर, पार्वती साहू, लेखमणी पटेल, किरण यदु आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news