महासमुन्द

दावा-आपत्ति 5 सितम्बर तक आमंत्रित
22-Aug-2023 3:34 PM
दावा-आपत्ति 5 सितम्बर तक आमंत्रित

महासमुंद, 22 अगस्त। पशुधन विकास विभाग महासमुंद में चतुर्थ श्रेणी स्वच्छकर्ता, परिचारक, सह.चौकीदार की सीधी भर्ती की जाएगी। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने बताया कि उक्त भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों की छंटनी समिति द्वारा की जा चुकी है एवं पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची का अनुमोदन समिति द्वारा किया जा चुका है। उक्त 8 पदों के लिए कुल 3443 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसकी छंटनी पश्चात कुल 2667 पात्र अभ्यर्थी, 427 अपात्र अभ्यर्थी की सूची का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया। इस तारतम्य में 21 अगस्त से 05 सितम्बर 2023 शाम 5:30 बजे तक अभ्यर्थियों से दावा.आपत्ति मंगाए गए हैं। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक दावा.आपत्ति प्रपत्र के साथ मूल प्रमाण पत्रों को संलग्न कर कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं महासमुंद में उपस्थित होकर अपना दावा.आपत्ति जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त दावा.आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news