महासमुन्द

कीचड़ भरी सडक़ में ट्रक फंसी, 50 मवेशी लदे थे, जब्त
22-Aug-2023 3:36 PM
कीचड़ भरी सडक़ में ट्रक फंसी, 50 मवेशी लदे थे, जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 22 अगस्त।  सोनाखान पुलिस चौकी द्वारा कोठारी के समीप खराब सडक़ में मवेशी भर कर खड़ी एक ट्रक को जब्त किया है। ट्रक में करीब 50 मवेशी लदे थे। ट्रक चालक और खलासी फरार बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार उक्त ट्रक महाराजी एवं नवागांव के बंद वन चौकी के बेरियर तोड़ कर राष्ट्रीय राजमार्ग 53 की ओर बढ़ रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात कोई 11 बजे एक ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनक्यू 6091 पिथौरा कसडोल मार्ग पर देवगढ़ घाट के पहले नवागांव के पास खराब हो कर खड़ी एक ट्रक के बाजू कीचड़ होने के बावजूद जल्दीबाजी में ट्रक निकलते समय ट्रक फंस गई। सुबह ग्रामीणों ने देखा तब सडक़ में फंसी उक्त ट्रक मवेशियों से खचाखच भरी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सोनाखान पुलिस चौकी में दी। जहां से चौकी प्रभारी श्री पाटिल तत्काल दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच गए। घटना स्थल पर दो ट्रके एक साथ फंसने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

हरियाणा की ट्रक नम्बर रायपुर का

अवैध रूप से मवेशी ले जा रही ट्रक के चेसिस नम्बर से पुलिस को पता चला कि उक्त आरोपी ट्रके छत्तीसगढ़ की नही बल्कि हरियाणा की है जिसका असली नम्बर एचआर 55 क्यू 0627 है।जिसका मालिक गुडग़ांव निवासी अलका इलाहाबादी है।

बहरहाल फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर मवेशियों की तस्करी करने वाले ट्रक का चालक ट्रक फंसते ही फऱार हो चुका है। अब पुलिस यह पता लगाने जुटी है कि ट्रक में फर्जी नम्बर क्यों लिखा गया है? ट्रक में भरे कोई आधा सैकड़ा मवेशी कहा कि कत्लखाने में ले जाये जा रहे थे। वैसे कयास लगाया जा रहा है कि उक्त ट्रक पिथौरा से किसी महानगर में मवेशी ले जाने के प्रयास में थे।

 फर्जी नम्बर की ट्रक में लड़े कोई आधा सैकड़ा मवेशी भूख प्यास से बेचैन देखे गए। सोनाखान पुलिस चौकी प्रभारी श्री पाटिल के अनुसार पहले से फंसी ट्रक को निकलवाया जा रहा है।

उसके निकलने के बाद सभी मवेशियों को धनसीर गौशाला लेजाकर रखा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news