महासमुन्द

भोरिंग के नगर पंचायत बनने से ग्रामीणों में हर्ष
22-Aug-2023 4:24 PM
भोरिंग के नगर पंचायत बनने  से ग्रामीणों में हर्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 22 अगस्त। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ग्राम पंचायत भोरिंग को नगर पंचायत बनाने की घोषणा से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात कर भोरिंग को सौगात दिलाने पर आभार जताया है।   कल सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भोरिंग को नगर पंचायत बनाने पहल करने पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताते हुए कहा कि अब आने वाले दिनों में भोरिंग में विकास के द्वार खुलेंगे। नगर पंचायत की घोषणा पर सरपंच उषा राजेश साहू, पुष्पा तेजराम साहू, गिरधर आवड़े, वेदप्रकाश साहू, मनीष साहू, शिशुपाल बर्मन, भगवती मनोज साहू, सकुन पुराणिक साहू, केकती कविदास सोनवानी, सुखनंदन डहरिया, अशोक आवड़े, आशीष आवड़े, अभिषेक नेहरू, बधुेश्वर सोनवानी, निलेश सोनवानी, आनंद टंडन, भागवत साहू, रूपेंद्र सेन, हेमंत साहू, शत्रुघन सेन, ओमेश नेहरू आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news