महासमुन्द

कलेक्टर जन चौपाल में मिले 44 आवेदन
22-Aug-2023 4:27 PM
कलेक्टर जन चौपाल में मिले 44 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 अगस्त।
प्रत्येक सोमवार को कलेक्ट्रेट के महानदी सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिले के दूर.दराज क्षेत्रों से आवेदन के साथ पहुंचे लोगों की समस्या और शिकायतों को पूरी गंभीरता के साथ सुना। उन्होंने आवेदकों को उनकी समस्या और शिकायतों के निराकरण का भरोसा दिया। जन चौपाल में कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए।

जन चौपाल में 44 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। इनमें पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम सल्डीह सांकरा के निरंजन सिदार ने धान बोनस की राशि नहीं मिलने के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने सम्बंधित विभाग के अधिकारी को परीक्षण कर नियमानुसार राशि भुगतान कराने के निर्देश दिए। 

इस दौरान महासमुंद विकासखण्ड के वार्ड नम्बर 15 सतनामी पारा घोड़ारी की जुगरी बाई ने निराश्रित पेंशन के लिए, पिथौरा विकासखंड ग्राम बुंदेली के विमल कुमार दास ने वन विभाग के अन्तर्गत चारागाह बनाने के लिएए ग्राम सुईनारा के फिरतु राम ने भू अधिकार पट्टा दिलवाने के लिए आवेदन सौंपा। 

इसी तरह विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम तोषगांव के सर्वदमन पात्र ने भूमि खसरा का पुन: नाप जोख करने आवेदन दिए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी और कहा कि सभी संबंधित अधिकारी निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर मिसा कोसले, डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार खाण्डे सहित सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news