महासमुन्द

संसदीय सचिव ने तुमगांव में किसान कुटीर निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
22-Aug-2023 4:31 PM
संसदीय सचिव ने तुमगांव में किसान कुटीर निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,22अगस्त। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक तुमगांव शाखा के तत्वावधान में तुमगांव में आयोजित किसान सेवा सम्मान समारोह में किसान कुटीर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। कल सोमवार को तुमगांव में किसान सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहूए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डा. रश्मि चंद्राकर, महामंत्री संजय शर्मा, मंडी सदस्य थनवार यादव, आनंद पटेल, अरूण चंद्राकर, कपिल साहू, डा परमानंद साहू, राधेलाल सिन्हा, दिलीप जैन, उदेराम ध्रुव, केशव चौधरी, विक्रम महिलांग, मानिक साहू, किशन देवांगन,अजय मंगल ध्रुव, हर्ष शर्मा मौजूद रहे।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि किसान कुटीर निर्माण होने से किसानों को सहूलियत हो सकेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार किसानों की सरकार है। किसानों के हित में लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। मेहनतकश किसानों, मजदूरों और गरीबों का मर्म समझकर जन सरोकार के अनेक नीतिगत फैसलों से आज किसान, गरीब, मजदूर सहित सभी वर्ग खुशहाल हैं। राज्य सरकार के किसान हितैषी फैसलों से राहत मिल रही है।

संसदीय सचिव चंद्राकर ने प्रदेश सरकार को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि अन्नदाता किसानों का सम्मान करते हुए भूपेश सरकार ने अपना वादा निभाया है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार पौने पांच सालों से गांव, गरीब, किसान, महिलाओं को ध्यान में रखकर काम कर रही है। भूपेश सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने पर केन्द्र सरकार द्वारा लगाए जा रहे अड़चनों के बावजूद हम समर्थन मूल्य और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिए सर्वाधिक मूल्य में किसानों से धान खरीदा जा रहा है।

 इस दौरान प्रमुख रूप से शाखा तुमगांव प्रबंधक राम सिंग साहू, गजेंद्र साहू, किशन साहू, थानू साहू, रेखराज साहू, इंद्रलाल यादव, मोहर सिंह यादव, भुनेश्वर ध्रुव, रामा ध्रुव, द्वारिका निषाद, नंदू निषाद, कोमल ध्रुव सहित बड़ी संख्या में किसान बैंक व समितियों के कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news