महासमुन्द

सीएम की घोषणा उतरी धरातल पर, संसदीय सचिव के प्रयासों को मिली सफलता
22-Aug-2023 5:03 PM
सीएम की घोषणा उतरी धरातल पर, संसदीय सचिव के प्रयासों को मिली सफलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 22 अगस्त। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा की गई घोषणाएं लगातार धरातल पर उतर रही है। इसी क्रम में 32 करोड़ 23 लाख 24  हजार की लागत से विभिन्न सडक़ों के निर्माण कार्य की स्वीकृति शासन के द्वारा प्राप्त हुई है।

ज्ञात हो कि विगत वर्ष खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें ग्रामीणों की मांग संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखते हुए बताया था कि खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में कुछ सडक़ंे ऐसी हैं, जिन पर आजादी के बाद से लेकर आज पर्यंत तक कोई भी कार्य नहीं हुए हैं। जिस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आश्वासन देते हुए मंच से ही उक्त सडक़ों के निर्माण की घोषणा की थी। आज उनकी घोषणा धरातल पर उतर चुकी है और खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में उन सडक़ों के निर्माण के लिए लगभग 32 करोड़ 23 लाख 24  हजार की राशि शासन के द्वारा स्वीकृत की गई है।

उक्त सडक़ों के निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त होने पर क्षेत्र के जनता में हर्ष का माहौल है और खल्लारी विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने संसदीय सचिव श्री यादव के प्रति उक्त कार्यों की स्वीकृति हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं खलारी विधायक व संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व कांग्रेसजन बागबाहरा स्थित विधायक कार्यालय पहुंचे, जिनमें प्रमुख रूप से तेजन चन्द्राकर संतोष आदि शामिल थे

 

 पटेल रवि निषाद भूपेन्द्र ठाकुर प्रदीप यादव, लीलाधर चन्द्राकर हरिशंकर यादव जगमोहन चन्द्राकर, जीवन जगत, करण दीवान, संतोष यादव, केजू चक्रधारी करतार नायक, बालकृष्ण चन्द्राकर राजू चन्द्राकर, गणेश शर्मा, ईश्वर ध्रुव समीम खान, पूनम मानिकपुरी, बालेश साहू, राजेश त्रिपाठी काँति तिवारी, लेखराम दीवान मनोज चन्द्राकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विधायक कार्यालय पहुंचकर उक्त मार्गों के निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

उक्त स्वीकृति पर द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी ने मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री का आभार व्यक्त किया।

इस राशि से खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत   डुमरपाली से घुचापाली तक की सडक़ जिसकी लंबाई - 1.50 कि.मी. है उसके लिए राशि 02 करोड 69 लाख 50 हजार,  बेलर से मोहंदी तक की सडक़ जिसकी  लंबाई - 1.00 कि.मी. है जिसके लिए  02 करोड 03 लाख 21 हजार की राशि,  तेलीबांधा से पडकीपाली तक की सडक़ के लिए जिसकी लंबाई - 4.20 किमी है 5 करोड 92 लाख 26 हजार,  दावनबोड़ से सुखरीडबरी तक की सडक़ के लिए जिसकी लंबाई - 3 कि.मी.  4 करोड़ 47 लाख 75 हजार, अमेरा से बोईरगांव तक की सडक़ के लिए जिसकी लंबाई - 3.30 कि.मी. राशि 5 करोड़ 87 लाख 33 हजार,  कमरौद से चरौदातक की सडक़ के लिए जिसकी लंबाई.- 3.40 कि. मी. राशि 04 करोड़ 62 लाख 35 हजार तथा  छुइहा से फिरगी तक की सडक़ के लिए जिसकी लंबाई.- 2.50 कि. मी. राशि 06 करोड़ 60 लाख 84 हजार की स्वीकृति संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के प्रयासों से हुई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news