धमतरी

लोगों का कहना-कुरूद में विकास तेज होगा
26-Dec-2023 7:55 PM
लोगों का कहना-कुरूद में विकास तेज होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 26 दिसंबर। कुरूद की सडक़ों में लोग हिचकोले खाते लोग पांच साल तब की सरकार को कोसते रहे थे। मंत्रीमंडल गठन के पहले ही कुरुद नगर की कई सडक़ों को देखते ही देखते नया बना दिया गया।

नगर के मुख्य मार्ग में पड़े गढ्ढों को भर कर उसे समतल किया गया। इसके कारगिल चौक, नया बाजार, अस्पताल मार्ग, सरोजनी चौक पुराना बाजार, थाना, चंडी मंदिर, पुराना मंडी रेस्ट हाउस जाने वाली सडक़ को फिर से दुरुस्त कर दिया गया है।

इस बारे में विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू का कहना है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही क्षेत्र में विकास का पहिया फिर से गतिमान हो गया है। नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी बदहाल सडक़ों को जल्द सुधारने का काम किया जाएगा।

इस मामले में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ आरएस गंजीर ने बताया कि बरसात के बाद वार्षिक संधारण कार्य के तहत नगर की सडक़ों को पेंच रिपेयरिंग कर फिर से बनाया गया है।

 इसके अलावा चर्रा, अटंग, अछोटी, सिवनीकला, कचना, बिरेझर, सिर्री, मौरीकला, कुरमातराई, भेन्ड्रा, कोर्रा, जुगदेही, कोलियारी, खरेंगा आदि ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ों को बनाया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news