धमतरी

नलजल योजना के तहत त्रिवेणी को मिला नल कनेक्शन
27-Dec-2023 2:51 PM
नलजल योजना के तहत त्रिवेणी को मिला नल कनेक्शन

प्रधानमंत्री सम्मान निधि से मिले राशि से खुश हैं होरीलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 27 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गत 16 दिसम्बर से जिले में लगाये जा रहे संकल्प शिविरों में ग्रामीणजन बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं और केन्द्र शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इन संकल्प शिविरों में ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक दें तथा पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ देने के लिये आवश्यक कार्रवाई करें।

संकल्प शिविरों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत अपनी कहानी खुशी-खुशी बयां कर रहे हैं। ऐसे ही लाभान्वित हितग्राहियों में से है। ग्राम मुल्ले की त्रिवेणी साहू। वे बताती हैं कि पहले उन्हें पीने के पानी के लिये घर से बहुत दूर जाना पड़ता था और गर्मियों में तो वह भी बड़ी मुश्किल से मिल पाता था। अब प्रधानमंत्री नलजल योजना से हर घर नल के तहत उनके घर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नल कनेक्शन लग गया, जिसमें सुबह और शाम पर्याप्त पानी आता है, जिससे पेयजल की आपूर्ति तो हो ही जाती है। साथ ही निस्तारी एवं अन्य उपयोग के लिये भी पानी की कोई समस्या नहीं रहती। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभ प्राप्त किये मुल्ले के किसान होरीलाल साहू देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहते हैं, उनकी वजह से उन्हें तीन किश्तों में 6 हजार रूपये की राशि मिली।

धमतरी विकासखण्ड के सारंगपुरी, खरेंगा, कुरूद विकासखण्ड के भैंसबोड़, सिर्री, मुल्ले, चिंवरी, मगरलोड विकासखण्ड के खिसोरा, हसदा और नगरी विकासखण्ड के छिपली तथा अमाली में आयोजित संकल्प शिविरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाकर वितरित किया गया।

वहीं आयुर्वेद और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच की नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गईं। इसी तरह स्कूली बच्चों ने धरती कहे पुकार के थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कृषि विभाग द्वारा किसानों को सम-सामयिक सलाह के अलावा कृषि ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड तथा स्वाईल हेल्थ कार्ड की जानकारी संकल्प शिविर में दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, अधिकारी, कर्मचारी सहित स्कूली बच्चों ने संकल्प लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news