धमतरी

अटल के विचार सुशासन की नींव हैं, जो हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे - रंजना
27-Dec-2023 3:20 PM
अटल के विचार सुशासन की नींव हैं,  जो हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे - रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 दिसंबर। 
सुशासन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत रींवागहन के बाजार चौक के अटल खम्भ में परम श्रद्धेय भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू ने किया। प्रतिमा अनावरण के उपरांत साहू ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों के साथ लाखों के विकास कार्य सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन, शीतला मंदिर में शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण, झिरिया साहू समाज भवन में शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं आदिवासी कंवर समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। ग्राम वासियों के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किए। 

भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि अटल जी के विचार सुशासन की नींव हैं, जो हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे, श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी प्रेरणा पुंज है, जिनके जीवन गाथा हमें निरंतर सीखने और आगे पढऩे के लिए प्रोत्साहित करती है, उन्होंने अपने नेतृत्व से भारत में सुशासन लाया, जिसको विपक्ष ने भी स्वीकार किया। उनकी मधुर वाणी, उनका उद्बोधन, उनकी विचारधारा, कार्य शैली नेतृत्व क्षमता हमें सदैव सीखने की शिक्षा देती है। साहू ने निर्माण कार्यों की ग्रामवासियों को बधाई देते हुए बताया कि सामाजिक भवनों का उपयोग करें एवं रखरखाव पर निरंतर सामाजिक बंधु ध्यान दें तो निश्चित ही इसकी उपयोगिता सिद्ध होगी। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू ने सभी को सुशासन दिवस की बधाई दी और निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए पूर्व विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से झुग्गी झोपड़ी  प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पंडित, मंडल अध्यक्ष मुरारी यदू, महामंत्री अमन राव, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, रुद्री सरपंच अनिता यादव, दीनदयाल साहू, यक्ष कुमार साहू, सुखदेव राम साहू, जवाहरलाल साहू, शंकर लाल साहू, नारायण साहू, भीषम साहू, कलीराम साहू, विजय साहू, कोमल यादव, दूज राम सिंहा, ओम प्रकाश, सरपंच कमलेश्वर ध्रुव, उप सरपंच सेवरी साहू, मनोहर यादव, हिमकेश साहू, दुखराम साहू, भूपेंद्र साहू, संतराम ध्रुव, कुमार ध्रुव, उमेश्वरी साहू, सरस्वती गौतम, कालिंद्री कोर्राम, लक्ष्मी यादव, अनीता नायक, नारायणी साहू, राजेश कैसाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news