धमतरी

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर, ग्रामीणों ने भरे आवेदन
27-Dec-2023 7:40 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर, ग्रामीणों ने भरे आवेदन

करगीरोड (कोटा), 27 दिसंबर। योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ और छूटे हुए हितग्राहियों को योजनाओं से जोडऩे  शुरु किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा से आम नागरिकों को काफी फायदा मिल रहा है। यात्रा के तहत लगाए जा रहे शिविर में दिन प्रतिदिन लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। 

 विकासखंड कोटा व कोटा जनपद पंचायत के  ग्राम बरद्वार मे संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे जनप्रतिनिधि  प्रबल प्रताप सिंह जूदेव,  मोहित जायसवाल, कोटा एसडीएम  अमित सिन्हा, कोटा ब्लॉक सीईओ  युवराज सिन्हा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस शिविर के माध्यम से नागरिक जिन्हें अब तक केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिला है वे इन योजनाओं के लिए आवेदन दे रहे हैं और इस शिविर के जरिए लोगों को शासकीय योजनाओं की भी जानकारी मिल रही है। शिविर में आवास योजना के , उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित हुए। इसी तरह अन्य योजनाओं की जानकारी लेने एवं लाभार्थी बनने लोग विभिन्न स्टालों में पहुंचे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news