धमतरी

कभी सोचा नहीं था, मिलेगी पक्के मकान की छांव-पुष्पाबाई
28-Dec-2023 3:33 PM
कभी सोचा नहीं था, मिलेगी पक्के मकान की छांव-पुष्पाबाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 दिसंबर।
धमतरी विकासखण्ड के गौरव ग्राम कण्डेल निवासी पुष्पाबाई का जीवन अब पहले की अपेक्षा काफी आसान हो गया है, जिसका श्रेय वो देश के प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गयी प्रधानमंत्री आवास योजना को दे रही है। 

पुष्पाबाई ने बताया कि वह अपने पति श्रवण कुमार के साथ रोजी-मजदूरी कर अपने पुस्तैनी मकान, जो कि मिटटी के दीवारों और खपरैल छत का उसमें सामान्य जीवन व्यतीत कर रही थी। पुष्पा ने अपने मन में एक सपना संजोया था, कि उसका भी एक पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर सके। घर के कच्चे होने के कारण अतिथि वहां रूकना पसंद नहीं करते थे।

उनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे पक्के आवास के सपने को सच करने में खुद को अक्षम पाते थे। तब उन्हें शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में पता चला। जिसमें कच्चे घरों में रह रहे कई गरीब, बेघर परिवारों को पक्के मकान देने सरकार द्वारा योजना चलायी जा रही है। इसे सुनकर दम्पत्ति को लगा कि अब उनका पक्का मकान में रहने का सपना साकार हो सकेगा। 

इस संबंध में पुष्पा ने बताया कि जब मेरे परिवार का इस योजना में अपना नाम आया तो मुझे बहुत प्रसन्नता हुई। यह प्रसन्नता तब दोगुनी हो गई जब मेरे नाम से वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिली, जिससे मेरा पक्का घर बनने लगा और देखते ही देखते घर बनकर पूर्ण हो गया, जिसका गृह प्रवेश कार्यक्रम भी रखा था।

घर के साथ मिला अन्य योजनाओं का भी लाभ
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ने अपने साथ कई और योजनाओं को भी साथ लाया। जिसके तहत हमें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं महात्मा गांधी रोजगार गारन्टी अधिनियम के तहत् दो गढ्ढे वाले शौचालय का लाभ मिला। उन्होंने कहा कि अब उन्हें बरसात ठण्ड, गर्मी किसी मौसम का भय नहीं और उन्हें खुद का सपना पूरा होने से बहुत प्रसन्नता महसूस होती है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news