राजनांदगांव

शिविर में 20 किसानों को ऋण पुस्तिका का वितरण
12-Feb-2024 4:05 PM
शिविर में 20 किसानों को ऋण पुस्तिका का वितरण

राजनांदगांव, 12 फरवरी। शासन के निर्देशानुसार जनसामान्य की राजस्व सहित अन्य कार्यों के निवारण के लिए जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में गत दिनों डोंगरगांव अनुविभाग के डोंगरगांव, छुरिया और कुमर्दा तहसील में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। 

एसडीएम अश्वन पुसाम की उपस्थिति में सांस्कृतिक भवन डोंगरगांव में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। डोंगरगांव तहसील अंतर्गत तहसील स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में कुल 169 आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही मौके पर 20 किसानों को ऋण पुस्तिका वितरित की गई। शिविर में अविवादित नामांतरण, फौती, किसान किताब, खाता विभाजन तथा त्रुटि सुधार के आवेदन प्राप्त हुए। एसडीएम पुसाम ने शिविर में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। एसडीएम पुसाम ने बताया कि जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 17 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

इसी तरह छुरिया तहसील अंतर्गत तहसील स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन नगर पंचायत छुरिया स्थित सामुदायिक भवन में किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत किए। शिविर में प्राप्त आवेदनों का शिविर स्थल में ही निराकरण किया गया। छुरिया तहसील अंतर्गत तहसील स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर राजस्व विभाग अंतर्गत विवादित नामांतरण, बंटवारा, अविवादित नामांतरण बंटवारा एवं सीमांकन तथा अन्य राजस्व संबंधी मामलो के कुल 121 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से 48 आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल में किया गया।

 इसके अतिरिक्त अन्य विभाग से संबंधित कुल 77 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news