धमतरी

पीएम मोदी करेंगे कुरुद केन्द्रीय विद्यालय का वर्चुअल उद्घाटन
19-Feb-2024 5:35 PM
पीएम मोदी करेंगे कुरुद केन्द्रीय विद्यालय का वर्चुअल उद्घाटन

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 19 फरवरी।
मंगलवार 20 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी, मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान देशभर के केंद्रीय विद्यालय भवनों का वर्चुअल उद्द्घाटन करेंगे, जिसमें कुरूद-चर्रा का नवनिर्मित्त केवी भवन भी शामिल है। स्थानीय कार्यक्रम में महासमुंद सांसद एवं कुरुद विधायक शामिल होंगे। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है।

करीब दो दशक से कुरूद को एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने के प्रयास में जुटे क्षेत्रिय विधायक अजय चन्द्राकर का एक और सपना आज पूरा होने जा रहा है। जब दिल्ली में बैठे पीएम मोदी यहा के केवी बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे। बताया गया है कि कुरुद से लगे चर्रा में करीब 21 करोड़ 93 लाख रुपए की लागत से तैयार  केंद्रीय विद्यालय के नाते भवन में 432 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करेंगे। कुरुद में 2017 से प्रारंभ केवी में कक्षा पहली से ग्यारवीं तक की पढ़ाई वर्तमान में कुरुद शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय के अतरिक्त भवन में कराईं जा रही है। 

प्राचार्य ग्लोरिया मिंज ने बताया कि 10 एकड़ विद्यालय परिसर में सर्व सुविधायुक्त भवन बनकर तैयार है, जिसमें हायर सेकेण्डरी के बच्चों के लिए सारे सब्जेक्ट और मॉडल लैब की व्यवस्था होगी। नए सेशन में प्रायमरी की एक और सेक्शन शुरू की जाएगी, जिसमें क्लास वन से पांचवीं तक 40-40 नये बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा। बहारहाल, कुरुद में केवी एवं कृषि महाविद्यालय खुलने से क्षेत्र ने उच्च एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का नया मुकाम हासिल करने जा रहा है। केन्द्रीय विद्यालय प्रबंधन द्वारा क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों, गनमान्य जनों एवं पालकों को लोकार्पण समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है। 

तहसीलदार एमके भारद्वाज ने बताया कि सुबह 11 से 2 बजे के बीच केवी बिल्डिंग का प्रधानमंत्री के हाथों ऑनलाइन लोकार्पण किया जाएगा। चर्रा में सांसद चुन्नीलाल साहू, कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, कलेक्टर मैडम एवं जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news