धमतरी

आवारा मवेशियों पर निगम करेगी कार्रवाई
23-Jul-2024 2:57 PM
आवारा मवेशियों पर निगम करेगी कार्रवाई

शहर के प्रमुख मार्गों में 30 किमी प्रति घंटे से चलेंगी गाडिय़ां, बोर्ड लगाने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 23 जुलाई। सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभा कक्ष में हुई, जिसमें कलेक्टर नम्रता गांधी ने शहर के प्रमुख मार्गों में वाहनों के लिए गति सीमा बोर्ड 30 किमी प्रति घंटा लगाने तथा मुजगहन-आमदी मार्ग में दुर्घटना की संभावनाओं के मद्देनजर जगह-जगह हुए गड्ढों की जल्द मरम्मत करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए।

एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने पुलिस और परिवहन विभाग को ओवर स्पीड वाहनों पर कार्रवाई करने चेताया। स्कूली बच्चों को लाने और ले जाने वाले वाहनों की नियमित जांच, सहित प्रदूषण जांच, कंडम वाहन, प्रेशर हार्न, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन चालन के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग, नशा कर वाहन चालन सहित फिटनेस जांच कर कार्रवाई करने कहा है। बैठक में शहर के अंदर भारी वाहन के प्रवेश के समय को निर्धारण कर सख्ती से लागू कराने कहा है।

भखारा के प्रवेश व निर्गम द्वार में गति नियंत्रण के लिए ब्रेकर बनाने व गति सीमा बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। ब्लॉक स्तर पर एक बार सडक़ सुरक्षा की बैठक आयोजित करने, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सडक़ दुर्घटना पीडि़तों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने सहित विभिन्न विभागों में आईआरएडी के तहत लंबित प्रकरणों को निराकृत करने के संबंध में समीक्षा की गई।

आवारा मवेशियों को गोठान में रखने निर्देश

जिले के राष्ट्रीय, राजकीय, अन्य मुख्य मार्गों में आवारा घूमने व बैठे रहने वाले मवेशियों को दुर्घटनाओं से व दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गोठानों में रखने के निर्देश नगर निगम को दिए। साथ ही शहर के भीड़-भाड़ स्थानों का चिह्नांकन कर नो पार्किंग बोर्ड लगाने, गोल बाजार के दोनों ओर रेलिंग लगाने, शहर के मार्गों में बैठने व घूमने वाले आवारा मवेशियों पर नियमित कार्रवाई करने कहा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news