धमतरी

बेहतर कल के लिए आज पौधे लगाना जरुरी-ज्योति
24-Jul-2024 2:41 PM
बेहतर कल के लिए आज पौधे लगाना जरुरी-ज्योति

कुरुद, 24 जुलाई। पीएम मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम पर लगाने भाजपा नेताओं में होड़ लग गई है। विधायक अजय चन्द्राकर के निर्देश पर कुरुद विधानसभा के सभी गाँवों में पौधे रोपे जा रहे हैं। 

कुरुद जनपद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत कठौली में आयोजित पौधे रोपण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योति भानू चन्द्राकर ने अपने हाथों से पौधरोपण कर बताया कि प्रधानमंत्री के इस एक आह्वान ने देशवासियों को इस मुहिम से जोड़ दिया है। आम जन पूरे उत्साह से इसमें भाग ले रहें हैं। भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्येक बूथ में कम से कम 51 पौधे लगाने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं को दिया है। 

विधायक प्रतिनिधि गौकरण साहू ने कहा कि कठौली के आश्रम परिसर में पौधे लगाने के साथ पौधों को गोद लेने का संकल्प लिया गया है। पौधे लगाने वाला व्यक्ति तीन वर्ष तक इसकी देखभाल करेगा तभी वह पौधा पेड़ में परिणीत हो सकता है।  जनपद सदस्य लोकेश साहू, सरपंच थानेश्वर तारक, पूजा साहू ने बताया कि विधायक ने दो दशक पहले ही पर्यावरण संरक्षण को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया था, जिसके चलते आज क्षेत्र में व्यापक हरियाली नजर आ रही है। अब मोदी जी के आह्वान पर इस मुहिम को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। जिस किसी के घर के आस-पास खाली जगह हो वहाँ अवश्य पौधे लगाएं और उनकी देखभाल कर पेड़ बनाएं। पेड़-पौधे ना केवल सुंदरता के लिए अपितु हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है।

इस अवसर पर पुष्पेन्द्र साहू चैतन्यगिरी गोस्वामी, नीमेश साहू, दुर्गा साहू, तामेश्वरी साहू रश्मि, इन्दू साहू, ठाकुरराम साहू, सुनील गायकवाड़, नरेन्द्र धुवंशी रूपकला साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news