धमतरी

गंगरेल में रिकॉर्ड 66 हजार क्यूसेक पानी की आवक, रातभर में भरा 5 टीएमसी पानी
23-Jul-2024 2:19 PM
गंगरेल में रिकॉर्ड 66 हजार क्यूसेक पानी की आवक,  रातभर में भरा 5 टीएमसी पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 23 जुलाई।
कांकेर जिले में हुई भारी बारिश से गंगरेल बांध में पानी की आवक बढ़ गई है। आज सुबह से रिकॉर्ड 66 हजार क्यूसेक पानी की आवक से गंगरेल बांध क्षमता से आधा भर चुका है। भारी बारिश से गंगरेल समेत 3 सहायक बांध में पानी की अच्छी आवक हो रही है। 

गंगरेल बांध में 22 जुलाई को सुबह 6 बजे 7761 क्यूसेक पानी की आवक थी। दोपहर 2 बजे में 14166 क्यूसेक हो गई। फिर 3 बजे से देर-रात तक पानी की आवक अचानक बढक़र 18333 क्यूसेक हो गई। शाम को गंगरेल बांध का जलस्तर 339.64 मीटर पर था। आज सुबह 32.150 टीएमसी क्षमता के बांध में 15 टीएमसी पानी उपलब्ध है। बीते 48 घंटे में ही पौने 7 टीएमसी करीब पानी आया है। दुधावा, सोंढूर व मुरूमसिल्ली बांध में पानी की आवक हो रही है। 

इधर, भारी बारिश से नगरी ब्लॉक मुख्यालय से रिसगांव, उजरावन, आमझर, घोरागांव, बोईरगांव, बुडरा, जोरातराई समेत आसपास के गांव टापू बन गए हैं। सोंढूर नदी उफनाने से रिसगांव मार्ग पर सोमवार को दोपहर कुछ ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर आवागमन करते दिखाई दिए। 

कई स्कूलों में शिक्षक नहीं पहुंचने से मध्याह्न भोजन कराकर बच्चों को छुट्टी दे दी गई थी। शहर की निचली बस्तियों में 2 से 3 फीट तक पानी दिनभर भरा रहा। आमापारा, रिसाईपारा, स्टेशनपारा, रामपुर, बठेना समेत अन्य वार्डों में जनजीवन बुरी तरह ठप रहा। दिनभर बारिश की झड़ी से व्यापार भी प्रभावित हुआ। धर मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि 23 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। 

भारी बारिश के लिए यह सिस्टम 
मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, अजमेर, गुना, निम्न दाब के केंद्र, चांदबाली और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। 

एक विंड शियर जोन 21 डिग्री उत्तर में 3.1 किमी से 7.6 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभमंडल में 70 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में स्थित है। 

एक निम्न दाब का क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे लगे छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किमी विस्तारित है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news