धमतरी

गीतांजलि को चुना बाल कैबिनेट का प्रधानमंत्री
22-Jul-2024 3:34 PM
गीतांजलि को चुना बाल कैबिनेट का प्रधानमंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 22 जुलाई। विगत दिनों समीपस्थ शासकीय माध्यमिक शाला गोरेगांव में बाल कैबिनेट का गठन किया गया, जिसमें कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव ने नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री गीतांजलि निषाद, उप प्रधानमंत्री - धारनी साहू व उनके मंत्रिमंडल को पद एव गोपनीयता की शपथ दिलाई। वोट डाल कर कक्षा- छठवीं, कक्षा नायक शुभम कुंजाम, उप कक्षा नायक विनीता साहू, कक्षा सातवीं कक्षा नायक जिज्ञासा मंडावी व उप कक्षा नायक गिरधर निषाद, कक्षा- आठवीं कक्षा नायक दामिनी साहू, उप कक्षा नायक मेघा गौर निर्वाचित हुए।

शिक्षा मंत्री लावण्या सार्वा, अनुशासन मंत्री याचना साहू, संस्कृति मंत्री उर्वशी साहू छात्रा प्रतिनिधि लवीना निषाद, प्रधान पाठक कार्यालय मंत्री प्रिंस कुमार ध्रुव, खाद्य एवं पेयजल मंत्री दामिनी साहू स्वास्थ्य मंत्री भीनेश साहू, कृषि बागवानी उद्यानिकी मंत्री सच्चिदानंद ध्रुव, पुस्तकालय, वाचनालय सूचना एवं प्रसारण मंत्री परमेश्वरी यादव व हर्ष कुमार साहू को _निर्वाचित किया गया। मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को उनके दायित्व व कर्तव्यों का बोध केपी साहू प्रधान पाठक ने कराया।

इस निर्वाचन हेतु राकेश कोसरिया को निर्वाचन अधिकारी व चंद्रप्रभा साहू को सहायक निर्वाचन अधिकारी व नियुक्त किया गया था। प्रत्यक्ष मतदान द्वारा उच्च चुनाव कार्य प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नेमीचंद साहू, ईश्वरी ऐल्मा, गंगा यादव एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news