धमतरी

स्कूल में कमार बच्ची की मौत, दोषियों पर एफआईआर करने ज्ञापन
24-Jul-2024 2:47 PM
स्कूल में कमार बच्ची की मौत, दोषियों पर एफआईआर करने ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 24 जुलाई।
स्कूल में कमार बच्ची की दीवार और गेट गिरने से दबाकर हुई मौत को लेकर सिहावा क्षेत्र के सर्व आदिवासी समाज ने राष्ट्रपति के नाम नगरी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा ज्ञापन। वहीं नगरी थाना में इस घटना के दोषियों के ऊपर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने को लेकर नगरी थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन। 

ज्ञापन देते समय सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष उमेश देव ने कहा कि नगर पंचायत नगरी के वार्ड नंबर 1 डमकाडीही के स्कूल में हुई घटना में एक 6 साल की कमार बालिका की मौत शासन प्रशासन और शिक्षा विभाग की अनदेखी के चलते उसकी मौत हो गई। 

इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराके इस घटना के पीछे जिम्मेदार लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए बालिका के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। घटना बड़ी दुखद है इस घटना को लेकर आदिवासी समाज काफी उग्र है छह साल की मासूम बच्ची की मौत को लेकर बड़े आहत मन से सर्व आदिवासी समाज तह. नगरी, जिला-धमतरी (छ.ग.) के समाज जनों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की संरक्षित अनुसूचित जनजाति, कमार जनजाति जिन्हें राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र कहा जाता है। पी.वी.टी.जी की श्रेणी में रखा जाता है। जिनको भारत के राष्ट्रपति द्वारा विशेष संरक्षण प्रदान किया गया है। 

नगरी क्षेत्र में इस कमार जनजाति की दुर्दशा पर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहते है। चिन्ता का विषय है कि नगरी के वार्ड क्र. 01 चुरियारा पारा में संचालित प्राथमिक स्कूल में खराब हो चुकी बॉऊड्रीवाल समेत लोहे का गेट भरभराकर छ: साल की बेटी दुर्गा कमार पिता बिसाहू कमार के ऊपर गिर गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। आखिरकार राष्ट्रपति की इस दत्तक पुत्री की मौत का जिम्मेदार कौन है? हमारी मांग है आपसे इस घटना से संबंधित सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।

दुर्भाग्यजनक है कि जब समाज मृतक के परिवार से मिलने गया उनसे और गांव के लोगों से बात करने पर पता चला उनका जीवन खतरों से भरा है। आवास, जल, बिजली, शौचालय और अच्छी सडक़ जैसी मूलभूत सुविधाओं के कमी से जुझ रहे है।

अत: राष्ट्रपति इस पूरे मामले में आपका हस्तक्षेप आवश्यक है, ताकि इस संरक्षित जनजाति की जीवन रक्षा की जा सके। ज्ञापन देते समय सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष उमेश देव , गोंडवाना युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रमोद कुंजाम, सर्व समाज आदिवासी युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संत कुमार, हिमांशु मरकाम कमार समाज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, नीलू छेड़ैया अध्यक्ष ध्रुव गोड समाज जिला धमतरी, उत्तम नेतम, पुरन नेताम एवं सामाजिक जन उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news