धमतरी

सावन की पहली झड़ी से खारुन नदी सहित कई नालों में बाढ़
24-Jul-2024 2:42 PM
सावन की पहली झड़ी से खारुन नदी सहित कई नालों में बाढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 24 जुलाई।
विगत चार दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन को तरबतर कर दिया है। कुरुद एवं मगरलोड क्षेत्र में बरसात ने अभीतक कोई व्यवधान पैदा नहीं किया है, लेकिन भखारा क्षेत्र में कई स्थानों पर आवागमन बाधित हो गया है। खेत-खलिहान जलमग्न हो जाने से किसानों की चिंता बढ़ रही है। 

ज्ञात हो कि रविवार सुबह से शुरू हुई सावन की झड़ी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग कहीं भी बाहर आ जा नहीं पा रहे हैं। अनवरत वर्षा से नदी नाले उफान पर है। कुरुद ब्लॉक एवं भखारा तहसील क्षेत्र और दुर्ग जिला के पाटन ब्लॉक को जोडऩे वाली खारुन नदी में बाढ़ आ गई है। जिससे कई खेत खलिहान जलमग्न हो गए हैं। भेलवाकूदा-रानी तराई मार्ग में बने पुल से 5-6 फीट उपर पानी बहने से आवागमन बाधित हो गया है। 

इसी तरह रीवागहन-कुर्रा पहुंच मार्ग में मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना से बनी पुलिया टूटकर बह गई। खारुन नदी के तट पर बसे ग्राम नवागांव (कचना)के आसपास बाढ़ का पानी पहुंचने से ग्रामीण भयभीत है। जिसकी जानकारी भखारा तहसीलदार बलराम तंबोली ने कलेक्टर, एसडीएम को देकर नदी किनारे बसे गांवों के कोटवारों के माध्यम से लोगो को सतर्क रहने की मुनादी करा दी है। कुरुद प्रभारी तहसीलदार। 

ज्योति सिंग ने बताया कि उनके क्षेत्र में चार दिनों से रुक रुक बारिश तो हो रही है। किंतु कहीं भी अभी तक इससे अप्रिय स्थिति की सूचना नहीं मिली है। फिर भी कोटवारों को नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह मगरलोड ब्लॉक से भी कोई अप्रिय खबर नहीं मिली है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news