धमतरी

जिपं सीईओ ने ली समय सीमा की बैठक
21-Feb-2024 3:20 PM
जिपं सीईओ  ने ली समय सीमा की बैठक

धमतरी, 21 फरवरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना अंतर्गत आवेदन फॉर्म वितरण और जमा लेने के साथ ही पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री संबंध में समीक्षा की। 

उन्होंने निर्देशित किया कि डाटा एंट्री करते समय स्क्रूटनी कर पात्र हितग्राहियों के फॉर्म अपलोड किए जाएं। इसके साथ ही श्रम विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से श्रमिक वर्ग बच्चों के छात्रवृत्ति एप्लीकेशन की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।

इसके साथ ही उन्होंने विभागों में अनुकम्पा नियुक्ति, पेंशन के प्रकरणों, इस माह सेवा निवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की जानकारी ली और कार्रवाई करने कहा। 
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अंजनेय वाष्र्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, कलेक्टर जीआर मरकाम, डिप्टी कलेक्टर तेजपाल सिंह ध्रुव, नगर निगम आयुक्त विनय पोयाम, सीएमएचओ डॉ एसके मंडल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. रेशमा खान के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news