धमतरी

मुख्यमंत्री कन्या विवाह, परिणय सूत्र में बंधे 65 जोड़े
22-Feb-2024 3:28 PM
मुख्यमंत्री कन्या विवाह,  परिणय सूत्र में बंधे 65 जोड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 फरवरी।
एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी ग्रामीण और शहरी तथा एकीकृत बाल विकास परियोजना कुरूद द्वारा बुधवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विवाह में 65 जोड़ों ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। स्थानीय विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर सहित महापौर नगरनिगम धमतरी विजय देवांगन, पूर्व विधायक धमतरी रंजना साहू, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जगरानी एक्का, अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने नवविवाहित इन जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

ज्ञात हो कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा 50 हजार रूपये दिया जाता है। इसमें 8 हजार रूपये विवाह आयोजन व्यवस्था एवं परिवहन पर, 6 हजार रूपये मंगलसूत्र, वर-वधु के कपड़े, श्रृंगार सामग्री चुनरी, साफा, 21 हजार रूपये वधु को ड्रॉफ्ट/बैंक खाते के माध्यम से भुगतान तथा 15 हजार रूपये अन्य उपहार सामग्री के लिए दिये जाते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news