धमतरी

मोदी का संकल्प, भारत फिर से सोने की चिडिय़ा बने-चन्द्राकर
24-Feb-2024 6:22 PM
मोदी का संकल्प, भारत फिर से सोने की चिडिय़ा बने-चन्द्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 24 फरवरी।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ अभियान संकल्प यात्र का शुभारंभ विधायक अजय चन्द्राकर ने किया। जिसमें भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाओ के लाभ जनजन तक पहुंचाने शासकीय विभागों का स्टाल लगाया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने आवेदन दिया। साथ ही कुछ चुनिंदा लाभार्थियों का सम्मान भी किया गया।  

पुरानी कृषि मंडी प्रांगण कुरुद में 24 फरवरी को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शुभारंभ करते हुए विधायक श्री चन्द्राकर ने कहा कि किसी भी राष्ट्र को महान बनाने में वहां के नागरिकों की अहम भूमिका होती है। प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके तहत भारत को फिर से सोने की चिडिय़ा बनाने नीति एवं कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं।

स्वच्छता, जेजेएम, उज्ज्वला, कुपोषण मुक्त जैसी केन्द्रीय योजनाओं का जिक्र करते हुए श्री चन्द्राकर ने विश्वकर्मा योजना के संबंध में बताया कि विरासत में मिले पारंपरिक कुटीर उद्योग धंधे से जुड़े 18 घटकों को वित्तीय समावेशन का अवसर देकर उनके जीवन में रौशनी लाने यह योजना शुरू की गई है। 

उन्होंने शासन एवं पार्टी तंत्र से जुड़े लोगों को चेताते हुए कहा कि जो भी गरीबी उन्मूलन की योजनाओं में डाका डालेगा वह कभी भी सुखी नहीं रह सकता। अपने लिए तो सभी जीते हैं कभी गरीब वंचित तबके के लिए भी जीकर देखें आत्मिक सुख की अनुभूति होगी। पूर्व मंत्री श्री चन्द्राकर ने तत्कालीन सरकार द्वारा पूर्व में कराए गए आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके जरिए कुछ चिन्हित क्षेत्र को लाभ पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ के पात्र लोगों को आवास योजना से वंचित किया गया। जिसके चलते वें लोग आज विपक्ष की शोभा बढ़ा रहे हैं। 

कुरुद विधायक ने माना कि गरीब वंचित कुछ बोलता नहीं लेकिन समझता सब है, मौका मिलते ही गलत करने वाले को ठिकाने लगा देता है। इसके बाद सभी ने सामने बैठकर पीएम मोदी का वर्चुअल उद्बोधन सुना। 

इसके पूर्व मुख्य अतिथि विधायक अजय चन्द्राकर ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग में बीपी एवं शुगर की जांच कराई तो मशीन ने बीपी बढ़े होने की जानकारी दी। 

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव, भाजपा नेता रविकांत चन्द्राकर, निरंजन सिन्हा, ज्योति चन्द्राकर, भानु चंद्राकर, भूपेंद्र चन्द्राकर, मालकराम साहू, सिंधु बैस, गौकरण साहू, मोहन अग्रवाल, कृष्णकांत साहू, हरिशंकर सोनवानी, टिकेश-जागृति साहू, हरख जैन, प्रभात बैस, भूपेन्द्र सिन्हा, इमरान बेग आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news