धमतरी

फूल-ताजी सब्जियां देख खुश हुए विधायक
25-Feb-2024 7:23 PM
फूल-ताजी सब्जियां देख खुश हुए विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 25 फरवरी। केन्द्र एवं राज्य सरकार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित विकसित भारत, संकल्प यात्रा में एक दर्जन शासकीय विभागों ने स्टाल लगाकर अपनी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। साथ ही नये आवेदन लेकर हितग्राही परिवार को समृद्ध बनाने का जतन किया।

शनिवार को पुरानी मंडी प्रांगण में आयोजित विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा शिविर में कृषि, उद्यानिकी,वन, पंचायत, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, खाद्य, उधोग, विधुत, बैंकिंग, हथकरघा आदि विभागों ने स्टाल लगाकर अपनी योजनाओं का प्रचार -प्रसार किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अजय चन्द्राकर उद्यानिकी विभाग के स्टाल में सजे खूबसूरत फूल और ताजी सब्जियां देख उत्सुकता दिखाई। शासकीय उध्यान गाडाडीह रोपनी प्रभारी एमएल मोहबे ने बताया कि कमरौद के मुक्तेश चन्द्राकर, कुर्रा- सिन्धु बैस,भुसरेंगा- सतीश हर्ष चन्द्राकर,कुरुद-दुर्गेश साहू, राखी- महेंद्र चन्द्राकर आदि किसानों ने पोली हाउस, गार्डेनिंग, सब्जी बाड़ी, एवं गैंदा,गुलाब की खेती कर अच्छा उत्पादन ले रहे हैं। जिसमें ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहा है।

कृषि विभाग के एपीओ सीआर साहू ने स्वाइल हेल्थ कार्ड एवं पीएम सम्मान निधि के बारे में विभाग द्वारा किए गए प्रयास की जानकारी दी।

 इसी तरह अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी विधायक ने संबंधित अधिकारियों से पूछताछ कर हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के लिए काम करने का निर्देश दिया। तहसीलदार एमके भारद्वाज ने कहा कि कुरुद में संकल्प यात्रा सभी के सहयोग से पूरी तरह सफल रहा।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी जफर खान, उपमंत्री भोजराज सिन्हा, राकेश धुरुव, हेमलता शुक्ला, सुरेश कोहरे, राकेश सिन्हा, रेमनलाल, उपेन्द्र साहू, अश्विनी सिन्हा, जीएस पैकरा, अर्चना मंडावी सहित शासकीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news