धमतरी

राज्य स्तरीय टिचिंग प्लान स्पर्धा में अनिल प्रथम
26-Feb-2024 1:56 PM
राज्य स्तरीय टिचिंग प्लान स्पर्धा में अनिल प्रथम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 26 फरवरी।
एससीईआरटी छत्तीसगढ़ एवं स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय टीचिंग प्लान प्रतियोगिता का आयोजन 24 फरवरी को एससीईआरटी छत्तीसगढ़ के प्रांगण में किया गया। 

इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के 36  छात्राध्यापको और उनके मेंटर फैकल्टी ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गयी जिसके प्रथम चरण में डाइट स्तर पर दो वर्गों, प्राथमिक व् उच्च प्राथमिक में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डाइट स्तर प्रतियोगिता के दोनों वर्गों के विजेताओ को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौक़ा मिला।  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्राध्यापको के द्वारा डाइट रायपुर के अभ्यास शाला में प्रतियोगिता के अंतर्गत दिए गए विषय व टॉपिक के अनुसार तैयार किये गए टीचिंग प्लान का प्रदर्शन शाला के संबंधित कक्षा के विद्यार्थियों के समक्ष किया, जिसे प्रतियोगिता के पर्वेक्षकों के द्वारा प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए गये। प्राथमिक श्रेणी में डाइट खैरागढ़ के छात्राध्यापक ने प्रथम, डाइट कांकेर ने द्वितीय व डाइट दंतेवाड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक श्रेणी में डाइट नगरी के अनिल यादव छात्राध्यापक ने प्रथम, डाइट कोरिया ने द्वितीय व  डाइट रायपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने डाइट का नाम रोशन किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में एससीईआरटी छत्तीसगढ़ की उपसंचालक पुष्पा किसपोट्टा, डी.एल.एड. प्रभारी डिकेश्वर वर्मा, शिक्षक शिक्षा प्रभारी हेमंत साव विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी के द्वारा प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरण किया तथा आयोजन को लेकर ऐडइंडिया फाउंडेशन की सराहना करते हुई। इस प्रकार के संयुक्त आयोजन भविष्य में भी करते रहने की बात कही।

इस दौरान एडइंडिया के हेड श्री एंटोनी नेल्लिसेरी व अकादमिक लीड राजेश कुमार उपस्थित रहे।

डाइट नगरी प्रथम स्थान प्राप्त आने पर डाइट नगरी के प्राचार्य प्रकाश राय, कंजन ध्रुव, डी के साहू हिम्मणी सोम, बी. गजेंद्र, नरेंद्र देवांगन, जोहन नेताम सेवा पूर्व शिक्षक शिक्षा प्रभारी, संगीता रनघाटी  सेवा पूर्व शिक्षक शिक्षा सहायक प्रभारी, ईश्वरी ध्रुव लेखपाल, अरविन्द सार्वा लेखपाल, खीर भान कश्यप, गिरीश सोम, चिंतामणी सोम, उमेश्वरी ध्रुव ने बधाई एवं शुभकामनायें दी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news