महासमुन्द

तुमगांव ओवरब्रिज का वर्चुअल शिलान्यास, महासमुंद स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म होंगे अपग्रेड , हाईटेक यात्री प्रतीक्षालय
27-Feb-2024 2:25 PM
तुमगांव ओवरब्रिज का वर्चुअल शिलान्यास, महासमुंद स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म होंगे अपग्रेड , हाईटेक यात्री प्रतीक्षालय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 फरवरी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल देशभर में 41 हजार करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं की सौगात देश की जनता को दी है। जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजनांतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 15 सौ रोड ओवर ब्रिज का वर्चुअल समारोह में शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन रेल परियोजनाओं में तुमगांव रेलवे क्रॉसिंग पर एक और ओव्हर ब्रिज निर्माण की सौगात शामिल है। महासमुंद रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म को अपग्रेड  किया जाएगा। 

रेल्वे स्टेशन के अपडेशन के बाद यहां हाईटेक यात्री प्रतीक्षालय,बुकिंग काउंटर की व्यवस्था की जाएगी। स्टेशन के प्रत्येक प्लेटफॉर्म में लाइटिंग की व्यवस्था, पार्किंग, फूड स्टॉल की व्यवस्था की जाएगी। यात्रियों के लिए स्टेशन में एक्सीलेटर बनाया जाएगा। साथ ही वाहनों के आने-जाने के लिए अलग-अलग सडक़ें बनाई जाएंगी। स्टेशन के मुख्य द्वार में गार्डन व आकर्षण के लिए फव्वारा लगाया जाएगा। स्टेशन आने-जाने के लिए मालधक्का की ओर से रोड भी बनाई जाएगी।

इस दौरान अपने वर्चुअल उद्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत जो करता है वह अभूतपूर्व तरीके से करता है। भारत ने अब छोटे-छोटे सपने देखना बंद कर दिया है। वह अब बड़े सपने देखता है और उसे पूरा करने के लिए संकल्पित है। यही कार्य हमें विकासित भारत बनाने में योगदान देगा। आज देशभर में 41 हजार करोड़ की लागत से रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है।

मालूूम हो प्रधानमंत्री के इस वर्चुअल समारोह को देशभर के कुल 2021 स्थानों में आयोजित किया गया। जिसमें कई राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री व अधिकारी सहित लाखों की संख्या में जनता जुड़ी। वर्चुवल समारोह में प्रधानमंत्री के उद्बोधन के बाद सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, नपाध्यक्ष राशि महिलांग और संबलपुर डिवीजन के वरिष्ठ डीएमई सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिलालेख का उद्घाटन किया।

महासमुंद रेल्वे स्टेशन के सामने आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी के वर्चुअल समारोह में संबलपुर डिविजन के छह और स्टेशनों में आओबी और आरयूबी का शिलान्यास किया गया। जिसमें झारसुगुड़ा रोड स्टेशन, संबलपुर सिटी, गोड़भाग, टिटिलागढ़, केसिंगा और महासमुंद में ओव्हरब्रिज का शिलान्यास शामिल था।

महासमुंद रेल्वे स्टेशन को जहां मॉडल रेल्वे स्टेशन में तब्दील किया जा रहा है वहीं कल हुए कार्यक्रम में पटरीपारवासियों को एक और ओव्हर ब्रिज की सौगात मिली है। इस बार तुमगांव रेल्वे फाटक पर ओव्हरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। 

कहा जा रहा है कि स्टेशन से कुछ दूरी पर ही स्थित तुमगांव रेल्वे फाटक को पूरी तरह बंद कर ओव्हर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। यह छोटे वाहनों के लिए होगा।  जिससे पटरीपार शहरवासियों एवं तुमगांव की आवाजाही ज्यादा सुगम हो जाएगी।

अमृत भारत स्टेशन परियोजना अंतर्गत कुछ दिन पूर्व रेलवे विभाग ने स्कूल बच्चों के लिए चित्रकारी, निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की थी। जिसमें कल 26 विजताओं छात्र.छात्राओं को सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक योगेश्वर राहू सिन्हा, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर और पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने सम्मानित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news