महासमुन्द

गांवों में अवैध शराब की बिक्री पर दें सूचना थाने में सरपंचों की ली बैठक
27-Feb-2024 10:46 PM
गांवों में अवैध शराब की बिक्री पर दें सूचना थाने में सरपंचों की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 27 फरवरी। सोमवार को थाना परिसर में थाना क्षेत्र के समस्त सरपंच एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष की मीटिंग आयोजित की गई।

बैठक में गांवों में अवैध शराब की बिक्री किसी प्रकार से न हो, ग्राम स्तर पर व्यवस्था करने व अवैध शराब की बिक्री या अन्य कोई नशीली पदार्थ की बिक्री होने पर तत्काल थाना में सूचना देने एवं उसे रोकने में सार्थक प्रयास करने में मदद करने व बच्चों की परीक्षा को देखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध होने तथा किसी प्रकार की आयोजन होने पर सक्षम अधिकारी से अनुमति लेने गांव में बाहर से आये फेरीवाले व्यक्तियों की जानकारी तत्काल थाने में देने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में उपस्थित नायब तहसीलदार प्रकृति सिंह, आबकारी उप निरीक्षक अनिल कुमार झारिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी, सरपंघ संघ के अध्यक्ष विद्याधर पटेल, उपाध्यक्ष घनश्याम सहित 35 की संख्या में सरपंच उपस्थित रहे तथा पत्रकारगण, प्रबुद्धजन भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी विस्तृत चर्चा कर सुझाव दिए तथा आश्वास्त किया कि पुलिस को कार्रवाई में पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news