महासमुन्द

अरेकेल स्कूल में वार्षिकोत्सव-पुरस्कार वितरण समारोह
28-Feb-2024 2:44 PM
 अरेकेल स्कूल में वार्षिकोत्सव-पुरस्कार वितरण समारोह

गीतिका को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ  द ईयर पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,28 फरवरी।
शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन सरपंच प्रतिनिधि थानसिंह जगत एवं भूतपूर्व सरपंच शिवप्रसाद डड़सेना के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। सुहाना दास द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बाल कैबिनेट के सदस्यों ने कार्यक्रम आए अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।

विद्यालय में आयोजित प्रत्येक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आठवीं कक्षा की छात्रा गीतिका दास को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2023.24 शत प्रतिशत उपस्थिति देने आठवीं की छात्रा रुपाली नेताम एवं सातवीं की छात्रा लता साव को बेस्ट अटेंडेंस ऑफ द ईयर के लिए प्रमाण पत्र, मेडल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक हीराधर साव ने कहा कि पालक,बालक और शिक्षक तीनों के संयुक्त प्रयास से ही शिक्षा छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाते हैं और गुणवत्ता में सुधार होता है। शिक्षक राजकुमार निषाद, प्राथमिक शाला अरेकेल की  प्रधान पाठक रत्नाकर, सहायक शिक्षक सरिता सिदार, आसमां परविन ने भी संबोधित किया। 

कार्यक्रम के अंत में शिव प्रसाद डड़सेना ने स्कूल में कार्यक्रम के आयोजनों में सहुलियत के लिए साउंड सिस्टम सौंपा। सरपंच प्रतिनिधि थानसिंह जगत ने मिडिल स्कूल अरेकेल को एम्पलीफायर देने की घोषणा की। इस अवसर पर भूतपूर्व सरपंच शिवप्रसाद डड़सेना, अंतर राष्ट्रीय  रंगोली कलाकार शिवा मानिकपुरी, पंच विपिन साव, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष साहेब दास, अशोक भोई, उत्तम भोई, समिति  उपाध्यक्ष लक्ष्मी अस्तुरा, उमा महंत, हेमलता, भोज चौहान, भूपेंद्र, काजल समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।

पूरे सत्र में आयोजित होने वाली गतिविधियों में दौड़, फुगड़ी,बोरा दौड़, रिले रेस, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक के विजेताओं को सम्मानित किया गया। पूरे सत्र में आयोजित होने वाली गतिविधियों में दौड़, फुगड़ी, बोरा दौड़, रिले रेस, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, कलश दौड़, भौंरा, स्लो साइकिल रेस, कबड्डी, खो-खो, लंगड़ी दौड़, चम्मच दौड़, गणित, विज्ञान व अंग्रेजी विषय आधारित दौड़, कुर्सी दौड़, विज्ञान क्विजप्रतियोगिता, पोस्टर,अप.डाउन एक्टिविटी, चूड़ी उठाओ, लोकनृत्य प्रतियोगिता के अलावा कविता लेखन, कविता पाठ, चित्रकला, निबंध लेखन, राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप 2024 के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news